Budhni Assembly Road Condition: मध्य प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को लेकर शिवराज सरकार पर विपक्षी कांग्रेस नेता लगातार हमले करते है. इसलिए अब शिवराज सरकार ने आलोचकों को जवाब देने के लिए अभियान चलाकर सड़कों के गड्ढे भरने की तैयारी की है. अगले माह 2 सितंबर से राज्य का लोक निर्माण विभाग गड्ढा भरो अभियान शुरु करने जा रहा है.


यहां बताते चले कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ साल पहले अपनी अमेरिकी यात्रा से लौटने के बाद मध्य प्रदेश की सड़कों को वाशिंगटन से बेहतर बता दिया था. इसके बाद प्रदेश में जब भी खराब सड़कों की तस्वीर का वीडियो वायरल होता है, विपक्षी नेता शिवराज सिंह चौहान की वाशिंगटन से बेहतर सड़क वाले बयान को पकड़कर हमला करने लगते है.


इसको लेकर 5 अगस्त को कांग्रेस सांसद विवेक तंखा ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्वाचन क्षेत्र बुधनी की एक खस्ताहाल सड़क का वीडियो ट्वीट करते हुए तंज किया था. तंखा ने अपने ट्वीटर (अब X) पर शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा कि आज हरदा प्रवास के दौरान ग्राम सतराना, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में वाशिंगटन से अच्छी सड़के देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.


2 से 9 सितम्बर तक चलेगा विशेष अभियान 
अब शिवराज सरकार को चिंता है कि विधानसभा चुनाव से पहले खराब सड़कें मतदाताओं का मूड बिगाड़ सकती है. इसलिए सरकार ने गड्डा मुक्त सड़कों के संकल्प की पूर्ति के लिए प्रदेश में 2 से 9 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस दौरान सड़कों का निरीक्षण और रिपेयरिंग की जाएगी.अभियान में लोक निर्माण विभाग के उप यंत्री से लेकर कार्यपालन यंत्री स्तर के अधिकारियों को सड़क के सुधार की जिम्मेदारी दी जाएगी. लोक निर्माण विभाग का अमला एक साथ उन्हें आवंटित सड़कों का निरीक्षण करेगा. निरीक्षण, संधारण कार्य में लापरवाही पर संबंधित इंजीनियर की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी.


द्वितीय चरण 29 सितम्बर से शुरू होगा
प्रमुख सचिव लोक निर्माण सुखवीर सिंह के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा गड्डा मुक्त सड़क का जो संकल्प लिया है,उसकी पूर्ति के लिए यह विशेष अभियान दो चरणों में चलाया जाएगा.अभियान का द्वितीय चरण 29 सितम्बर से शुरू होगा.उन्होंने बताया कि जिन अधिकारियों को सड़कों के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है,वे 2 सितम्बर से सड़कों का निरीक्षण प्रारंभ कर क्षतिग्रस्त स्थानों, जलभराव क्षेत्रों की फोटो-वीडियो तैयार करेंगे. ऐसी क्षतिग्रस्त सड़कें जो परफॉरमेंस गारंटी में है, उनके ठेकेदारों को 7 दिवस में रिपेयरिंग कराये जाने के निर्देश दिए जाएगे.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: BJP का एक और चुनावी दांव, प्रदेश की 2800 अवैध कालोनियों होंगी लीगल, CM शिवराज आज करेंगे घोषणा