Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने 'बेस्ट लाइफ स्टाइल अपैरल' फैक्ट्री का शुभारंभ किया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश भी मौजूद रही. वहीं इस फैक्ट्री को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि इसके शुरू होने के बाद लगभग 5000 बेरोजगारों को रोजगार मिल जाएगा. खास तौर पर रोजगार हासिल करने वाली 90% महिलाएं इस उद्योग से जुड़ेंगी.


दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के देवास रोड पर नागझिरी क्षेत्र में स्थित 'बेस्ट लाइफ स्टाइल अपैरल' फैक्ट्री का शुभारंभ किया. इस शुभारंभ से पहले उन्होंने पूरे फैक्ट्री का ई रिक्शा से अवलोकन किया. सीएम ने लॉक मशीन, सिंगल नीडल लॉक स्विच मशीन पर प्रशिक्षण ले रही युवतियों से जानकारी भी ली. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि उज्जैन में एक समय था जब कई बड़े उद्योग चलते थे, लेकिन धीरे-धीरे उद्योग बंद होते चले गए. सीएम ने यह भी कहा कि इन्वेस्टर मीटिंग के दौरान कई उद्योगपतियों ने उद्योग लगाने की सहमति दी थी. इसी के चलते उज्जैन में नया उद्योग शुरू हुआ है.


कपड़ा उद्योग में उज्जैन का चलता था नाम- सीएम
वहीं सीएम का कहना है कि आने वाले समय में और भी कई उद्योग उज्जैन को मिलने वाले हैं. इस उद्योग के जरिए उज्जैन के 5000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने वाला है. इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया आदि मौजूद थे. एक समय था जब उज्जैन में विनोद मिल, विमल मिल, हीरा मिल, नजर अली मिल, श्री सिंथेटिक्स में कपड़े और नायलॉन से जुड़े धागे और सामान का निर्माण किया जाता था जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेसम था. ऐसे में समय बदलता चला गया और सारे उद्योग बंद हो गए. शिवराज सरकार ने बंद पड़े सोयाबीन प्लांट की भूमि पर नए उद्योग को शुरू करवाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2021 में इसका भूमि पूजन किया गया था और 2023 में उद्योग शुरू हो गया है.



ये भी पढ़ें


MP Politics: कमलनाथ के रोजा-इफ्तार पर गरमाई एमपी की राजनीति, CM शिवराज ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप