Bhopal: पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) बुधवार दोपहर ढाई बजे दूसरी बार उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण में उनके साथ मंत्री भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह देहरादून (Dehradun) के परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी शामिल होंगे. समारोह में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज आज देहरादून के लिए रवाना होंगे.
चुनाव हारने के बाद भी प्रदेश की कमान
उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सत्तासीन होकर इतिहास बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के क्रेडिट पुष्कर सिंह धामी को दिया जा रहा है. बीजेपी की केंद्र और राज्य कार्यकारिणी के बड़े पदाधिकारियों ने उन पर भरोसा दिखाते हुए, दोबार उन्हें प्रदेश की कमान सौंपी है. हालांकि उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में खटीमा विधानसभा सीट से सीएम के पद पर रहते हुए उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, जहां पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने छह हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. पार्टी के कई नेता बीजेपी में इसे एक नई संस्कृति की शुरुआत के रूप में देख रहे हैं, जहां हारे हुए नेता को भी दोबारा मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया जा रहा है.
MP News: 1 अप्रैल से महंगा होगा बस का सफर, जानिए कितना बढ़ेगा किराया?
उत्तराखंड के सबसे कम उम्र का सीएम बनने का गौरव है पुष्कर सिंह धामी के सिर
बीजेपी पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उतरी थी. सीएम धामी भले ही खुद चुनाव हार गए, लेकिन उन्होंने राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिक निभाई. उत्तराखंड गठन के बाद पहली बार किसी सत्ताधारी पार्टी को राज्य में दोबारा अपनी सरकार बनाने में सफलता मिली है, वही सीएम पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का सबसे कम उम्र का सीएम होने का भी गौरव प्राप्त हुआ.
मध्य प्रदेश में भी शिवराज सरकार के दो साल पूरे होने कार्यक्रम
राज्य में 2019 में बीजेपी ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को सत्ता से बेदखल, मध्य प्रदेश में सरकार बनाई थी. जिसके बाद नए सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर 23 मार्च को विशेष आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम नरेला विधानसभा क्षेत्र के छोला इलाके में होगा, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: