MP News: सीएम शिवराज ने किया 'कन्या विवाह योजना' को दोबारा शुरू करने का ऐलान, मिलेंगे इतने हजार रुपये
MP News: मध्य प्रदेश सरकार फिर से कन्या विवाह योजना शुरू करने जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाददाताओं से बातचीत में इस बात की जानकार दी.
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार फिर से कन्या विवाह योजना शुरू करने जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाददाताओं से बातचीत में इस बात की जानकार दी. सीएम चौहान ने कहा कि 21 अप्रैल से हम फिर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू करने जा रहे हैं. 21 अप्रैल को पहला कार्यक्रम सीहोर जिले से शुरू होगा. मैं खुद उसमें जाऊंगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत विवाहिता को 38,000 रुपए की सामग्री दी जाएगी. इसके अलावा 11,000 का चेक और 6 हजार रुपए अलग से अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च करने के लिए दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत काशी रवाना होगी पहली ट्रेन
इसके अलावा सीएम ने 19 अप्रैल से शुरू होने जार रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत एक ट्रेन 19 अप्रैल को दोपहर 2 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से रवाना होगी. मैं स्वयं भक्त यात्रियों का दर्शन करने जाऊंगा. यात्रा फिर से शुरू हो रही है और पहली ट्रेन काशी के लिए रवाना होगी.
खरगोन दंगाइयों से ही करेंगे नुकसान की भरपाई
वहीं, मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा को लेकर सीएम ने कहा कि खरगोन में दंगा पीड़ितों की सरकार पूरी मदद करेगी. जिन लोगों के मकान टूटे है उन्हें प्रशासन की मदद से बनाया जाएगा. इसके अलावा जिनकी आजीविका को नुकसान पहुंचा है, उनकी आजीविका भी फिर से खड़ी करने में मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले सरकार नुकसान की भरपाई करेगी और फिर बाद में दंगाइयों से इसकी वसूली करेगी. उन्होंने कहा कि संकट के समय में हम खरगोन के पीड़ितों को अकेला नहीं छोड़ेंगे, सरकार उनके साथ है.
यह भी पढ़ें:
PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, फोन में तुरंत सेव कर ले ये 3 नंबर्स, घर बैठे मिलेंगी कई खास सुविधाएं