Watch: जब CM शिवराज ने पूछा, 'अम्मा कैसे दिए जामुन', जानें कैसा था महिला का रिएक्शन
MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिला श्रमिकों से शहडोल में मुलाकात की. उन्हें अपने बीच देखकर महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई. सीएम ने लाडली बहना योजना को लेकर भी उनसे सवाल किए.
Shahdol News: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का रविवार को अलग ही अंदाज देखने को मिला. सीएम शिवराज शहडोल (Shahdol) दौरे पर थे. बीच रास्ते उन्हें एक महिला जामुन (Black Plum) बेचती नजर आई. वह अपनी गाड़ी से उतरे और उस महिला के पास जाकर जामुन खरीदा और उस महिला का हालचाल भी जाना. वहीं, सीएम को अपने बीच पाकर वहां मौजूद लोग बेहद उत्साहित नजर आए.
सीएम गाड़ी से उतरकर और अपने सुरक्षा काफिले के बीच से उस महिला के पास पहुंचे और पूछा, 'अम्मा कैसे दिए जामुन?' इस दौरान कुछ बच्चे उन्हें देखते हुए मामा-मामा पुकारने लगे. सीएम शिवराज ने दोनों बच्चों के सिर पर हाथ फेरा और उनका हालचाल लिया. इस दौरान जामुन बेचने वाली महिला बेहद खुश नजर आई. सीएम शिवराज इसके बाद शहडोल के पखरिया गांव में महिला श्रमिकों के बीच पहुंचे.
लाडली बहना का पैसा मिला या नहीं, पूछे सवाल
सीएम शिवराज को अपने बीच पाकर महिला श्रमिकों के चेहरे पर खुशी थी. सीएम ने उनसे पूछा कि वह जानती हैं कि वह कौन हैं. सीएम शिवराज ने उनसे पूछा, 'मुझे पहचाना, मैं कौन हूं? मेरा नाम शिवराज है.' सीएम के काफिले को देखकर लोगों की भीड़ वहां जुटने लगी. सीएम ने श्रमिकों से पूछा कि उन्हें रोज काम मिलता है या नहीं? इसके अलावा लाडली बहना योजना के तहत उन्हें पैसे मिले हैं या नहीं. इस पर महिलाओं ने जवाब दिया कि उन्हें पैसे मिल गए. कुछ महिलाओं ने पेंशन को लेकर भी सवाल किया तो सीएम शिवराज ने उसका भी जवाब दिया.
इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और इसके पहले सीएम शिवराज सहित प्रदेश के मंत्रियों का अलग-अलग जिलों का दौरा जारी है. इस दौरान वह प्रदेश की जनता को उनकी सरकार द्वारा किए गए काम गिना रहे हैं तो साथ ही दोबारा उन्हें सत्ता सौंपने की अपील भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: मध्य प्रदेश के 16 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट