MP News: मध्य प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश के मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मुंबई के दौरे पर हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान एमपी में निवेश की संभावनाओं को लेकर निवेशकों के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे. सीएम अलग-अलग बैठक कर विचार विमर्श करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले फार्मा एंड मेडिकल डिवाइसेज मैन्युफैक्चरर्स के सीईओ के साथ राउंड टेबल पर चर्चा करेंगे. 


इनसे होगी चर्चा 
दोपहर दो बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन्वेस्टर्स से चर्चा करे लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया है. दोपहर दो बजे सीएम जिन इन्वेस्टर्स से राउंड टेबल पर चर्चा करेंगे. इस चर्चा में सीईएटी के एमडी अनंत गोयनका, यूएस फार्मा के सीएमडी तपन सांघवी, चेमेरिक्स लाइफ साइंसेज के डायरेक्टर एके मिश्रा, इंक्यूबे एथिकल फार्मा के एमडी मेहुल शाह, गुफिक बायोसाइंसेस के सीएमडी जयेश चोकसी, पीरामल ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन डॉ. स्वाती पीरामल शामिल रहेंगे. 


Jabalpur Crime News: पहले युवक ने युवती का गला काटकर की हत्या, फिर फोन कर बहन से कहा- तुम्हारी दीदी को मार डाला


शाम चार बजे इन्हें निमंत्रण
सीएम शिवराज सिंह चौहान की दूसरी मुलाकात शाम चार बजे होगी. इस दौरान सीएम चौहान गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के सीईओ सुधीर सीतापति, एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन सुश्री निशाबा, गोदरेज पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के चेयरमैन आनंद देशपांडे, एलेम्बिक फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर शौनक अमीन, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी, सन फार्मास्युटिकल्स के फाउंडर एमडी दिलीप सांघवी, पंचशील रियल्टी के चेयरमैन अतुल चोरडिया, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, पी एंड जी के सीईओ एमडी एलवी वैद्यनाथन और लार्सन एंड टुब्रो के सीईओ-एमडी एसएन सुब्रमण्यन से बैठक में चर्चा कर इन्हें मध्य प्रदेश में निवेश के लिए निमंत्रण देंगे. जबकि रात आठ बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान मुंबई से भोपाल के लिए रवाना होंगे.