Bhopal News: बीते दिनों पूर्व राजस्व मंत्री व 7 बार के विधायक करण सिंह के विधानसभा क्षेत्र इछावर के एक बजरंग दल कार्यकर्ता ने वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की थी कि शेर-चीतों की फिक्र बहुत हो गई, अब सड़क पर दर-दर भटक रही गौ माता की भी चिंता की जाए. बजरंग कार्यकर्ता के इस वायरल वीडियो के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन में आ गए हैं.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाऊस के समत्व भवन में गौवंश की स्थितियों को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बड़ी संख्या में गाय सड़कों पर हैं, जिन्हें गौशालाओं में पहुंचाने का कार्य मिशन मोड में किया जाए. गौशालाओं को युद्ध स्तर पर तैयार करें. अस्थाई रूप से भी गायों को रखने की व्यवस्था करें. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर स्थान चिन्हित कर लें. गौशालाओं के निर्माण और गायों के रखने की व्यवस्था के संबंध में प्लानिंग कर कार्य शुरू करें. बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे. 


बजरंग दल कार्यकर्ता यह की थी सरकार से अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की इछावर विधानसभा के बजरंग दल कार्यकर्ता धनराज यादव ने वायरल वीडियो कर कहा था कि हम रात दिन प्रयास करते हैं, भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हमारी सरकार और पॉवरफुल बने, लेकिन गायों के लिए आप कुछ काम ही नहीं कर रहे हैं. गाय बचेंगी तो देश बचेगा. इन्हीं गायों से मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा दुग्ध उत्पादन का प्रदेश बन सकता है. बजरंग दल कार्यकर्ता धनराज यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की थी कि जैसे शेर-चीतों के लिए बड़े-बड़े अभ्यारण बनाए जा रहे हैं, ठीक वैसे ही प्रदेश में गौ अभ्यारणों का भी निर्माण होना चाहिए. 


इछावर में पड़ी है 5 एकड़ जमीन
बजरंग दल कार्यकर्ता धनराज यादव ने कहा था कि पूर्व राजस्व मंत्री व मध्यप्रदेश के सबसे सीनियर विधायक करण सिंह वर्मा की विधानसभा क्षेत्र में गौशाला खोलने के लिए पिछले 26 सालों से 5 एकड़ जमीन खाली पड़ी है, लेकिन अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है. बजरंग दल कार्यकर्ता धनराज यादव ने बताया 5 एकड़ जमीन पर गौमाता के लिए गौशाला निर्माण के लिए हमने सीएम शिवराज सिंह चौहान से निवेदन किया, प्रशासन को भी आवेदन दिए. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मांग गई थी कि गायों के हित में कुछ कीजिए, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया.


सरकार की तारीफ की
बजरंग दल कार्यकर्ता धनराज यादव वायरल वीडियों में कहते नजर आ रहे थे कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, गरीबों के हित, बहनों के हित में बहुत काम किया है, लेकिन अब सरकार से इतनी ही अपील है कि गौ माता के लिए भी थोड़ा काम कीजिए. धनराज यादव ने कहा कि बजरंग इन गौ माताओं की सेवा करता है, रात हो या दिन यदि जानकारी मिलती है गौ माता का एक्सीडेंट हुआ है तो तुरंत इलाज की व्यवस्था करता है. अब सरकार को भी इस दिशा में कुछ सोचना चाहिए.


ये भी पढ़ें


MP News: सीएम शिवराज ने बताया- 18 साल में उनकी सरकार ने क्या कुछ किया, विपक्ष के निशाने का ऐसे दिया जवाब