Corona New Variant Omicron: मध्य प्रदेश सरकार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर एक्शन में आ गई है. इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की और कई निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने कहा है कि स्कूल में बच्चे 50 फीसदी क्षमता के साथ आएंगे और ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी. इसके साथ उन्होंने प्रदेशवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है.
सीएम ने बैठक में दिए ये निर्देश
इस बैठक में ये भी तय किया गया है कि स्कूल जाने के लिए छात्रों को परिजनों की मंज़ूरी लेनी होगी. और जब परिजन चाहेंगे तभी बच्चे स्कूल जाएंगे. इसके अलावा शादी समारोह पर पाबंदी नहीं लगाई गई हैं लेकिन समारोह पर प्रशासन सख़्त नजर रखेगा. वहीं पिछले 1 महीने में विदेश से लौटने वाले लोगों की दोबारा जांच होगी. दरअसल मध्य प्रदेश में पिछले 50 दिनों में 506 नए केस सामने आ चुके हैं. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है.
सीएम ने की लोगों से अपील
बैठक के बाद शिवराज ने बताया कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के विदेश में फैलने की सूचना मिली है. इसलिए हमने मध्य प्रदेश में सतर्कता के लिए कुछ निर्णय लिए हैं. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के साथ ही कुछ अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएंगी. सीएम ने ये भी बताया कि एमपी के दो शहरों भोपाल और इंदौर में ही कुछ पॉजिटिव केस सामने आए हैं. हालांकि इनकी संख्या इतनी नहीं है कि डर पैदा करे, लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है. सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि जागरूक रहें, मास्क लगायें और यथासंभव दूरी बनाये रखें. जरा भी लक्षण दिखे, तो तुरंत टेस्ट करवाएं.
ये भी पढ़ें-