MP Corona Update: देश में कोरोना (Corona) महामारी को लेकर लोगों को चिंता हो रही है. कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर लोगों के मन में डर का माहौल है. इस बीच केंद्र सरकार (Central Government) से लेकर राज्य सरकार बैठक कर रही हैं. कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल में अधिकारियों के साथ बैठक की है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बैठक में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?
दरअसल, मध्य प्रदेश में इस समय कोरोना के चार एक्टिव केस मौजूद हैं. जिसका इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर भी जांच की जा रही है. बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अनुरोध किया था कि कोरोना के नये वैरिएंट BF.7 से सतर्क रहना है. भीड़भरे स्थानों पर जाना अवॉइड करें. मास्क लगाना प्रारंभ करें. बूस्टर डोज भी अवश्य लगवायें.






प्रदेश में उपलब्ध है 43 हजार बेड़
मध्य प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तैयारी का दावा कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि वर्तमान में पूरे मध्य प्रदेश में 43 हजार बेड उपलब्ध हैं. कोरोना से संबंधित सभी तरह की तैयारियां पूरी है और हर परिस्थिति से लड़ने के लिए सरकार तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भोपाल में एम्स के बाद अब स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेटरी में भी जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी. वहीं, मध्य प्रदेश में अभी तक कोरोना के 13 करोड़ 35 लाख 79 हजार 471 टीके लगाए जा चुके है.


MP Politics: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज, कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को बताया बकवास