MP News: चंबल के क्षेत्र में उद्योग और उन्नति का खुलेगा नया द्वार, अटल प्रगति पथ को लेकर बोले सीएम शिवराज
Atal Pragati Path: राज्य के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अटल प्रगति पथ (Atal Pragati Path) के लिए भूमि अधिग्रहित करने संबंधित महत्वपूर्ण बैठक की.
![MP News: चंबल के क्षेत्र में उद्योग और उन्नति का खुलेगा नया द्वार, अटल प्रगति पथ को लेकर बोले सीएम शिवराज Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan meeting with Narendra Singh Tomar on Atal Path ANN MP News: चंबल के क्षेत्र में उद्योग और उन्नति का खुलेगा नया द्वार, अटल प्रगति पथ को लेकर बोले सीएम शिवराज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/f3c91bdafc28afb8b9c9f196f38671f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Shivraj Singh Choudhan on Atal Pragati Path: राज्य के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अटल प्रगति पथ (Atal Pragati Path) के लिए भूमि अधिग्रहित करने संबंधित महत्वपूर्ण बैठक की. सीएम ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और किसान प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा जुड़े. बैठक में चर्चा करते हुए उन्होंने किसानों से कहा कि अटल प्रगति पथ 404 किमी लंबा होगा जो कि चंबल के क्षेत्र में उद्योग एवं उन्नति के नए द्वार खोलेगा.
किसानों से क्या बोले सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार किसान हितैषी सरकार है. विकास के साथ-साथ किसानों की सहायता करना हमारा आवश्यक कर्तव्य है. इसीलिए भूमि अधिग्रहण के बदले जमीन किसानों को उनकी पसंद से दोगुनी भूमि दी जाएगी या फिर उन्हें जमीन के बदले बाजार मूल्य से दोगुनी राशि प्रदान की जाएगी. किसान अपनी पसंद से दोनों में से कोई एक विकल्प चुन सकेंगे.
कितना हुई अधिग्रहित
सीएम ने कहा कि अटल प्रगति पथ के लिए लगभग 1600 हेक्टेयर भूमि प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंपी जा रही है. वहीं बाकी 1440 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहित की जाएगी. जानकारी के अनुसार किसानों को भी इस प्रोजेक्ट से कोई आपत्ति नहीं है.क्योंकि कहीं ना कहीं अटल प्रगति पथ चंबल के क्षेत्र में औद्योगिक विकास की एक नई इबारत लिखने को तैयार है.
अटल प्रगति पथ के बारे में
अटल प्रगति पथ का निर्माण लगभग 404 किलोमीटर होना है. मुख्य रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला यह मार्ग दिल्ली बड़ौदा एक्सप्रेस हाई-वे और आगरा कानपुर हाई-वे के साथ ही पूर्व पश्चिम कॉरीडोर से भी जाकर जुड़ेगा. यह मार्ग शिवपुरी-भिंड-मुरैना जिलो एवं चंबल के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए लगभग 313 किलोमीटर का सफर तय करेगा. इस मार्ग के विकसित होते ही कई औद्योगिक अवसर भी चंबल में आने की तैयारी कर रहे हैं. जिनमें लॉजिस्टिक हब, फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल और टेक्निकलहब से जुड़े कई उद्योग शामिल है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)