MP News: PM मोदी से CM शिवराज ने की मुलाकात, कहा- इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री
MP Politics: जनवरी में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए इंदौर शहर में तैयारियां अंतिम दौर में हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से नई दिल्ली स्थित उनके निवास 7-लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री चौहान ने जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit,), जी-20 समिट की बैठकों और मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा के बाद सीएम चौहान ने बताया कि 8, 9 और 10 जनवरी, 2023 को इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे.
क्या कहा सीएम शिवराज ने
वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को बताया कि सम्मेलन में आ रहे 80 से अधिक देशों के प्रतिनिधि का स्वागत मध्य प्रदेश की परम्परा के अनुकूल किया जाएगा. 11 और 12 जनवरी, 2023 को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति सहित लगभग 68 देशों के मंत्री, राजनयिक, उद्योगपति और प्रतिनिधि-मंडल भाग लेंगे. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी से समिट का वर्चुअल उद्घाटन करने का अनुरोध किया है.
इंदौर में तैयारियां अंतिम दौर में
इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी को जी-20 की मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली 8 बैंठकों और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन की तैयारियों से अवगत कराया और उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त किया. बता दें कि जनवरी में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए इंदौर शहर में तैयारियां अंतिम दौर में हैं. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मंगलवार शाम ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में उनके साथ केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन मौजूद रहेंगे.