Narmada Jayanti 2022: नर्मदा जयंती पर शिवराज सिंह ने पत्नी के साथ की पूजा, होशंगाबाद का नाम Narmadapuram करने का एलान
Hoshangabad: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने पत्नी के साथ चुनरी यात्रा की.
![Narmada Jayanti 2022: नर्मदा जयंती पर शिवराज सिंह ने पत्नी के साथ की पूजा, होशंगाबाद का नाम Narmadapuram करने का एलान Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan Narmada Jayanti 2022 Hoshangabad Narmadapuram ANN Narmada Jayanti 2022: नर्मदा जयंती पर शिवराज सिंह ने पत्नी के साथ की पूजा, होशंगाबाद का नाम Narmadapuram करने का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/5bedfae1772ba9273673495ef729a04f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के 11 जिलों में बड़े धूमधाम से नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) मनाई जा रही है. वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने गृह गांव जैत में चुनरी यात्रा में शामिल होकर नर्मदा घाट पर पूजा अर्चना की. इसके बाद होशंगाबाद (Hoshangabad) पहुंचे, जहां सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की. दो घटें तक होशंगाबाद में रुके. जहां जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि होशंगाबाद को नर्मदापुरम कर दिया है. अब हम नर्मदा एक्सप्रेस-वे (Narmada Expressway) के लिए आगे बढ़ेगे. नर्मदा एक्सप्रेस-वे से क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास होगा.
क्या हुई घोषणा
नर्मदा जयंती महोत्सव-2022 (Narmada Jayanti- 2022) मंगलवार देर शाम को मुख्य नर्मदापुरम (Narmadapuram) के सेठानीघाट और बुधनी घाट पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया. आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी के साथ शामिल हुए. उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जलमंच से मां नर्मदा (Maa Narmada), कन्याओं का पूजन-अभिषेक और महाआरती कर हर-हर नर्मदे का जयघोष किया. इस मौके पर होशंगाबाद के नाम को नर्मदापुरम जिला किए जाने की मंच से घोषणा की. कार्यक्रम के दौरान नर्मदा (Narmada) के जल में दीपदान किए गए. जिससे समूचा जल क्षेत्र लाखों दीपकों की जगमग से रोशन हो गया. घाट भी बिजली की रोशनी से नहा उठा. मंचीय कार्यक्रम में सांसद उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh), विधायकगण डॉ. सीतासरन शर्मा, विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी, प्रेमशंकर वर्मा सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे.
कैसी थी कार्यक्रम की तैयारी
बता दें कि नर्मदा जन्मोत्सव पर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. शहर के प्रमुख चौराहे भोपाल चौराहा, बाबई रोड पर स्वागत द्वार बनाए गए थे. शहर के अनेक स्थानों पर वंदनवार सजाकर नर्मदापुरम का जयघोष किया गया. पर्यटन घाट के पास, सतरस्ता, जय स्तंभ चौराहा और इंदिरा चौक पर लाइव प्रसारण भी हुआ. नर्मदा जयंती पर सेठानी घाट मां की पूजा अर्चना के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इसके पहले सुबह प्राचीन नर्मदा मंदिर (Narmada Temple) में मां नर्मदा का जन्म उत्सव मनाया गया. दोपहर में नर्मदा मंदिर, मोरछली चौक से सेठानी घाट तक शोभायात्रा निकाली गई.
ये भी पढ़ें-
Ujjain: अगर आपके पास फोन आया तो समझिए 5 लाख तक का इलाज मुफ्त करवाएगी सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)