Covid-19 Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)ने राजधानी भोपाल में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होम आइसोलेट कोविड संक्रमित मरीजों से वार्ता की. इसके साथ ही उन्होंने सभी मरीजों से प्राणायण करने की अपील की. सीएम ने कोविड पेशेंट्स को अनुलोम विलोम सिखाया और अपील की है कि स्वास्थ्य सुधारने के लिए सभी योग करें. सीएम ने अनुलोम-विलोम के बाद पेशेंट्स को भ्रामरी करने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा- जब आप राहत महसूस करें तब भ्रामरी प्राणायाम भी कर सकते हैं.


मरीजों से सीएम ने किया संवाद
इस बाबत एक ट्वीट में सीएम ने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं, वह चिंता बिल्कुल न करें, लेकिन इलाज के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें. जिससे आप स्वस्थ हो सकें और परिजनों के भी संक्रमण का खतरा न रहे. सीएम ने कहा कि मैंने पूरे प्रदेश में व्यवस्था बनाई है कि सभी होम आइसोलेट लोगों को निःशुल्क दवाई मिलेगी. सभी मरीजों से रोजाना फोन पर पूछताछ होगी. जरा भी दिक्कत हो तो तत्काल बताएं. उन्होंने कहा कि 3-3.5 फीसदी मरीज भर्ती हो रहे हैं. जो मरीज भर्ती भी हो रहे हैं उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ रही हैं. सीएम ने कहा कि फोन पर डॉक्टर जैसा बताएं वैसा करें और अगर कोई दिक्कत हो तो बताने में संकोच ना करें.




क्या है एमपी में कोरोना का हाल
बता दें राज्य में रविवार को कोविड-19 के 6,380 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 30 हजार 923 हो गई. प्रदेश में फिलहाल 30,109 केस एक्टिव हैं और  अब तक 7,90,269 लोग मात दे चुके हैं. रविवार को संक्रमण दर 7.7 प्रतिशत है, जबकि एक दिन पहले यह 6.6 थी. राज्य में रविवार को 1,20,927 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,74,63,788 खुराक लोगों को दी जा चुकी है.


ABP C Voter Survey: सीएम योगी को गोरखपुर से चुनाव लड़वाना BJP का मास्टरस्ट्रोक या मजबूरी? लोगों के जवाब ने चौंकाया


Uttarakhand Election 2022: 'घोषणापत्र' में किस सवाल पर 'बोल्ड' हो गए हरीश रावत? जानें उन्होंने क्या कहा