Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि दीपावली के संकल्पों को सिद्ध कर, टीम मध्य प्रदेश राम राज्य की अवधारणा को प्रदेश में साकार करेगी. मुख्यमंत्री चौहान ने दीप पर्व पर निवास कार्यालय से सभी मंत्रियों, राज्य व जिलास्तरीय अधिकारियों को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा, दीपावली पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में सुख समृद्धि, रिद्धि-सिद्धि लाए. मध्य प्रदेश प्रगति, विकास और जनकल्याण के क्षेत्र में नया इतिहास रचे, यही कामना है. हम सब को टीम मध्य प्रदेश की भावना से काम करना होगा. मुख्यमंत्री चौहान ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के विकास के संकल्प और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और प्रदेश को विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी बनाने के लिए टीम मध्य प्रदेश को प्रेरित किया. 


प्रदेश का जीडीपी 200 प्रतिशत बढ़ा-सीएम
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, दीपावली के संकल्पों को सिद्ध कर, टीम मध्य प्रदेश राम राज्य की अवधारणा को प्रदेश में साकार करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास गतिविधियां और जन-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्व्यन बेहतर स्वरूप में हो रहा है. हमें प्रदेशवासियों के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. प्रदेश ने 19.76 प्रतिशत की विकास दर दर्ज कराई है. सकल घरेलू उत्पाद 200 प्रतिशत बढ़ा है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था 11 लाख 50 हजार करोड़ की है और कैपिटल एक्सपेंडीचर 48 हजार करोड़ से अधिक का है. प्रदेश में विकास गतिविधियों का क्रियान्वयन तेजी से हो रहा है. मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में ऐसे पात्र 68 लाख पात्र हितग्राहियों को जोड़ा जा चुका है जिन्हें अब तक इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला.


भ्रष्टाचार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा-सीएम
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, हमें यह सुनिश्चित करना है कि जनता को अपने कार्यो के लिए शासकीय दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें, सरकार स्वयं उनके द्वार पर पहुंच कर आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराए. राज्य शासन द्वारा भ्रष्टाचार को समाप्त करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. हमें ऐसा मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित करना होगा जिससे व्यवस्था में भ्रष्टाचार की गुंजाइश ही न बचे. शासकीय कार्य में गड़बड़ करने वालों, भ्रष्टाचार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. प्रदेश में सुशासन हमारा संकल्प है.


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह आवश्यक है कि विकास के कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण हों. जिला कलेक्टर योजनाओं की निरंतर समीक्षा की निश्चित व्यवस्था विकसित करें. प्रमुख कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा के लिए सप्ताह के दिन निर्धारित किए जाएं. जिला, संभाग और राज्य स्तर पर विस्तृत और सजग मॉनिटरिंग व्यवस्था स्थापित की जाए. दीपावली के बाद जिलों की समीक्षा की प्रकिया फिर से शुरू की जाएगी.


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आगामी दिवस में प्रदेश में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को आयोजन प्रस्तावित है. गौवर्धन पूजा का कार्यक्रम 26 अक्टूबर को सार्वजनिक रूप से किया जाएगा. पर्यावरण-संरक्षण के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में अंकुर अभियान और पर्यावरण के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति और संस्थाएं विशेष रूप से सम्मिलित होंगी. सभी जिलों में प्रभारी मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे, भोपाल का कार्यक्रम मुख्यमंत्री चौहान की उपस्थिति में होगा. इसके बाद एक नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन प्रदेशवासियों को गर्व-गौरव और सम्मान से परिपूर्ण करने के उद्देश्य से किया जाएगा. लाड़ली लक्ष्मी उत्सव दो नवंबर को होगा, जिसमें 43 लाख परिवार सम्मिलित होंगे. इसमें गांव और पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर सात दिवसीय आयोजन होंगे. प्रदेश में खेल संस्कृति का विस्तार करने के उद्देश्य से ग्राम स्तर तक खेल प्रतियोगिताएं की जाएंगी. साथ ही स्वच्छता, ऊर्जा बचत, जल-संरक्षण पर केंद्रित कार्यक्रम भी होंगे. मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के विद्यार्थियों से संवाद भी किया जाएगा.


जनवरी 2023 में प्रवासी भारतीय सम्मेलन-सीएम
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर में जनवरी 2023 में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा, जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित 100 देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे. इन्वेस्टर्स समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और जी 20 देशों की बैठकें भी प्रदेश में होंगी. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इन आयोजनों का उपयोग वैश्विक स्तर पर प्रदेश की स्वच्छता, प्राकृतिक, एतिहासिक,सम्मपन्नता के प्रसार और ब्रांडिंग में किया जाए.


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों को जेल भेजा जाए. मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत हर परिवार को रहने के लिए जमीन का टुकड़ा उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है. आयुष्मान भारत योजना, प्राधानमंत्री आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने बधाई दी. इसके साथ ही नशे के खिलाफ प्रभावी अभियान के लिए पुलिस की भी सराहना की.


Bhind News: भिंड में दलित छात्रा के हड्डियों के नमूने जांच के लिए भेजे, मौत की वजहों पर पुलिस अभी तक चुप