MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले भोपाल में एक बच्ची पर अवारा कुत्तों द्वारा हमला किए जाने की घटना को लेकर अधिकारियों पर निशाना साधा. बता दें कि ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. सीएम ने भोपाल जिला प्रशासन के साथ विशेष बैठक में घटना की जानकारी ली. बैठक में कलेक्टर, कमिश्नर और नगर आयुक्त सहित उच्च पदस्थ अधिकारी मौजूद थे.


मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर जताई नाराजगी


घटना को लेकर नाराजगी जाहिर हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ''ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं.'' उन्होंने कहा, "मुझे कोई बहाना नहीं चाहिए. बच्चों को सुरक्षित रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.” इसके साथ ही सीएम ने आदेश दिया कि मासूम बच्ची और उसके परिवार के लिए सभी इंतजाम किए जाएं.


चार साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने किया था हमला


बता दे कि हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हृदयविदारक घटना में चार साल की मासूम पर गली के कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था, जिससे बच्ची बुरी तरह घायल हो गई थी. पुलिस के मुताबिक घटना भोपाल के बाग सिवानिया इलाके की थी. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.


घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर हो गई थी वायरल


बता दें कि इस दिल दहला देने वाली घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पांच कुत्तों ने बच्ची पर हमला किया था. मासूम ने भागने की कोशिश भी की थी लेकिन कुत्ते उसे सड़क पर नीचे खींचते और काटते हुए नजर आ रहे है. वहीं मासूम को लहूलूहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक 4 वर्षीय बच्ची अब स्थिर हालत मे है.


ये भी पढ़े


CGBSE Exams 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड के स्टूडेंट्स को परीक्षा से पहले करना होगा ये काम वरना नहीं बैठ सकेंगे एग्जाम में, जानें विस्तार से


Bihar Weather Forecast: कोहरे की चादर से ढका प्रदेश, अभी एक सप्ताह तक ऐसे ही रहेगा ठंड का कहर, देखें अपडेट