Bhopal News: CM शिवराज का वादा भू माफियाओं से छुड़ाई जमीन पर बनेंगे गरीबों के घर, इतने हजार एकड़ जमीन हई है मुक्त
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नीलबड़ में 215 करोड़ की लागत से बन रहे विकास कार्यों का रविवार को CM शिवराज सिंह चौहान ने भूमिपूजन-लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को भोपाल के नीलबड़ में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माफियाओं से 21 हजार एकड़ जमीन छुड़ाई गई है. उन्होंने घोषणा की कि माफियाओं से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के आवास बनाए जाएंगे. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
दरअसल, भोपाल के नीलबड़ में 215 करोड़ की लागत से बन रहे विकास कार्यों का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि आज का दिन इतिहास में दर्ज किया जाएगा. सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करके इस पर गरीबों का आवास बनवाया जाएगा. सीएम ने कहा कि जो सरकारी जमीनों पर कब्जा करते थे, जो जनता का हक मारते थे और जो गुंडागर्दी-दादागिरी करते थे उन पर कार्रवाई की गई है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और दिग्विजय सिंह गरीबों की जमीन हड़पने वालों को खाद पानी देते थे. सीएम ने कहा कि, हमने पूरे प्रदेश में 21 हजार एकड़ जमीन छुड़ाई है. क्षेत्र के 96 गांवों के घरों में पाइपलाइन बिछाकर नल से जल पहुंचाने जा रहे हैं. इससे मेरी बेटियों का पानी भरने में अब समय व्यर्थ नहीं होगा. कांग्रेस गरीबों के हक छीना थी. हमारी सरकार ने गरीब का हक गरीब को दिया है इसके साथ ही मुफ्त राशन, उज्ज्वला रसोई गैस से लेकर आयुष्मान कार्ड तक जितनी भी योजनाएं हैं, घर-घर जाकर लाभ देंगे. सीएम ने इस दौरान बच्चों से कहा कि, ''मेरे बेटा-बेटियों, मध्य प्रदेश की धरती पर हमने तय कर दिया है कि अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में कराई जाएगी.
माफियाओं से 21000 एकड़ जमीन छुड़ाई है। इस पर गरीबों के आवास बनायेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 18, 2022
भोपाल के नीलबड़ में ₹215 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। #MafiaMuktBhoomiMP https://t.co/sTEsXgwUFT https://t.co/5RGHhSrfHS pic.twitter.com/gX2Ku77pag
भू माफियाओं को भेजा गया जेल
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज गरीबों के आवास के लिए भूमि पूजन किया है. भोपाल नगर निगम के द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत गरीब और आवासहीन लोगों के लिए लगभग 60 करोड़ की लागत से आवास बनाये जायेंगे. यह 40 एकड़ जमीन भू माफिया के अतिक्रमण से जिला प्रशासन ने मुक्त कराई थी. इस जमीन का बाजार मूल्य लगभग 100 करोड़ था. हुजूर तहसील के कलखेडा की जिला प्रशासन ने 40 एकड़ भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराया है. इसके अलावा भू माफियाओं पर भोपाल में धारा 420, 267, 467, 471, 120-बी के अंतर्गत केस दर्ज कर भूमाफियाओं को जेल भेजा गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

