Sehore Gaurav Diwas: सीहोरवासियों के संकल्प से बदलेगी शहर की तस्वीर, तारीफ किए बिना नहीं रह सके CM शिवराज
MP News: समाजों के प्रतिनिधियों द्वारा लिए गए अनूठे संकल्प की CM Shivraj Singh Chouhan ने जमकर तारीफ की और कहा, शहरवासियों के इन संकल्पों से शहर की तस्वीर बदल जाएगी.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर (Sihor) में शहर का गौरव दिवस (Sihor Gaurav Divas) मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री चौहान उनकी पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय मौजूद रहे. कार्यक्रम के उत्साह को देख सीएम ने मंच से ही शहरवासियों की जमकर तारीफ की. इस दौरान शहरवासियों ने भी अपनी जागरुकता का परिचय दिया.
शहर के अलग-अलग समाजों के अध्यक्षों ने सीएम के समक्ष अनूठे संकल्प लिए. इस दौरान किसी ने आंगनवाड़ियों को संवारने की बात कही तो कोई चौराहों का कायाकल्प करने का संकल्प लेता नजर आया. समाजों के प्रतिनिधियों द्वारा लिए गए इस तरह के अनूठे संकल्प की सीएम ने जमकर तारीफ की और कहा कि शहरवासियों के इन संकल्पों से शहर की तस्वीर बदल जाएगी.
इन 11 संकल्पों से संवरेगा शहर-
- राठौर समाज के अध्यक्ष सतीश राठौर ने 11 कन्याओं का नि:शुल्क विवाह कराने का संकल्प लिया.
- चौरसिया समाज के अध्यक्ष मोहन चौरसिया ने नगर पालिका के सभी सफाई कर्मचारियों को गणवेश वितरण करने का संकल्प लिया.
- जैन समाज के अध्यक्ष अजय जैन ने शहर में एक प्रवेश द्वार बनाने का संकल्प लिया.
- आईएएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने शहर के दो चौराहों के सौंदर्यीकरण का संकल्प लिया.
- ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुदीप व्यास ने चार आंगनवाड़ियों को गोद लेने का संकल्प लिया.
- टीम संडे का सुकून के अंकुर राठौर ने शहर में बड़े पौधे लगे गमले रखने का संकल्प लिया.
- किराना व्यापारी एसोसिएशन ने चौराहे पर डस्टबिन रखने का संकल्प लिया.
- क्रिश्चन समाज ने तहसील चौराहे का सौंदर्यीकरण करने का संकल्प लिया.
- मुस्लिम समाज के हॉफिज मो. युसूफ अंसारी ने बिजली, लाइट व्यवस्था करने का संकल्प लिया.
- पटेल पेट्रोल पंप के संचालक ने नगर पालिका को एक कचरा गाड़ी देने का संकल्प लिया.
- नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और पार्षदों ने शहर के सभी प्रमुख मार्ग पर खुद के खर्च से डस्टबिन रखने का संकल्प लिया है.