Russia Ukraine Conflict: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने नई दिल्ली में यूक्रेन (Ukraine) से लौटे प्रदेश के विद्यार्थियों से बात कर उनका हालचाल जाना. मुख्यमंत्री चौहान ने नई दिल्ली में मध्यप्रदेश शासन के आवासीय आयुक्त को इन विद्यार्थियों को रहने के लिए जगह और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.
रुकने की व्यवस्था की गई
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यूक्रेन से एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुंची है. इसमें मध्यप्रदेश के कुछ छात्र-छात्राएं भी लौटे हैं. नई दिल्ली में मध्यांचल भवन और अन्य स्थानों पर विद्यार्थियों के लिये आवश्यकता के अनुसार रुकने की व्यवस्था की गई है. उन्हें अन्य जरूरी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी.
सीएम ने बात कर हौसला बढ़ाया
मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश के कुछ विद्यार्थियों से फोन और वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बड़वानी नगर की बेटी जेनिशा पटेल जो यूक्रेन पढ़ाई के लिए गई थी की दिल्ली वापसी पर पूछा कि यूक्रेन से भारत की यात्रा में कोई कठिनाई तो नहीं आई. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के मध्यांचल भवन में आप रुक सकती हैं.
प्रदेश के करीब 2 हजार छात्र फंसे
सीएम ने अधिकारियों को अन्य विद्यार्थियों के लिए भी व्यवस्था कर उन्हें आश्वस्त और चिंता मुक्त करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि कि यूक्रेन में मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों के तकरीबन 2 हजार बच्चे फंसे हुए हैं. जो भी बच्चे देश वापस लौटना चाहते हैं उनकी विदेश मंत्रालय की मदद से वापसी सुनिश्चित की जा रही है.
ये भी पढ़ें: