MP News: मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 31 लाख बहनों को आज फिर सौगात देंगे सीएम शिवराज, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Shivraj Singh Chouhan: इस बार लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन ग्वालियर में किया जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों के खाते में 1269 करोड़ रुपए की राशि अंतरित करेंगे.
प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाडली बहनों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथे महीने भी सौगात देने जा रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक दबाकर प्रदेश की लाडली बहनों के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपए की राशि डालेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों के खाते में 1269 करोड़ रुपए की राशि अंतरित करेंगे.
बता दें प्रदेश की सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना को आज पूरे चार महीने हो गए हैं. हर महीने की 10 तारीख को सीएम शिवराज सिंह चौहान किसी न किसी जिले में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन के दौरान बहनों को 1000-1000 रुपए की सौगात दे रहे हैं. इस बार लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है. लाडली बहना सम्मेलन में सीएम प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में 1269 करोड़ रुपए की राशि अंतरित करेंगे.
पूजन अर्चना के बाद रोड-शो
बता दें आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर में अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शहर में जनदर्शन यात्रा (रोड-शो) में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान फूलबाग मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे, जहां वे सिंगल क्लिक दबाकर प्रदेश की एक करोड़ 31 लाख लाडली बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि अंतरित करेंगे.
अक्टूबर से मिलेंगे 1250 रुपए
बता दें रक्षाबंधन पर्व के पूर्व 27 सितंबर को अगस्त को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि अब बहनों का 1250 रुपए की राशि खाते में डाली जाएगी, जबकि 27 अगस्त को ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के खाते में 250 रुपए की राशि अंतरित की थी. आज 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि आएगी, जबकि अक्टूबर की 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि अंतरित की जाएगी.