Chief Minister Shivraj Singh Chouhan had taken Pledge to Plant Saplings: मध्य प्रदेश में विकास के नाम पर रोजाना पेड़ काटे जा रहे हैं. वहीं प्रदेश में वन माफिया भी लकड़ी की चोरी और पेड़ों की कटाई में सक्रिय हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सकारात्मक पहल की है. उन्होंने पिछले साल नर्मदा जयंती से हर रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था. उनके जरिये लिए गए संकल्प के एक साल पूरे होने को हैं. जहां उन्हों ने प्रदेश भर में संकल्प के बाद 400 से अधिक पौधे लगाये हैं.


अमर कंटक के शंभुधारा क्षेत्र से पौधे लगा कर सीएम चौहान ने लिया था संकल्प
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी को संकल्प के दिन, अमरकंटक के शंभु धारा क्षेत्र में पौधा लगा कर इसकी शुरुआत की थी. उन्होंने प्रदेश की जनता से  भी पौधरोपण करने की अपील की थी. मुख्यमंत्री की पहल पर पर्यावरण के क्षेत्र में जन-भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए राज्यव्यापी "अंकुर अभियान" चलाया गया था. सरकारी दावे के मुताबिक अभियान में 4 लाख से अधिक लोगों ने ऑनलाइन पंजीयन कराकर पौधे लगाये, जहां लोगों ने लगाए गए पौधे के साथ सेल्फी लेकर अंकुर अभियान के एप पर अपनी और पौधे की फोटो अपलोड की. 


लोगों ने ना सिर्फ अभियान में शामिल होकर पौधें लगाये, साथ ही पौधों के संरक्षण का दायित्व भी संभाला है. यह अभियान लगातार जारी है और लोगों की भागीदारी भी इसमें बढ़ रही है. खास बात यह है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर रोज एक पौधा लगाते हैं. नियमित रूप से जहां भी रहते हैं वहां एक पौधा लगाते हैं.


पेड़ लगाना पृथ्वी को बचाने का अभियान है
उनका मानना है कि, पेड़ ही हमारे आक्सीजन प्लांट हैं. उन्होंने अपने जन्मदिन (पांच मार्च) पर कहा था "पेड़ लगाना पृथ्वी को बचाने का अभियान है. यह बहुत नेक कार्य है. इस पवित्र सामाजिक अभियान को सफल बनाने के लिए मैं निकल पड़ा हूं." उन्हों ने आगे कहा कि, "साथ ही समाज के हर वर्ग से अपील की है कि वह इस अभियान में पूरा सहयोग दें." मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा था कि, "वे अधिक से अधिक पौधारोपण (Plantation) करें, यही उनके लिए सच्चा उपहार होगा. जिसके बाद बीजेपी नेता, कार्यकर्ताओं और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया था.


 


यह भी पढ़ें:


MP Board Exams 2022: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए जल्द करें अप्लाई, ये है आखिरी दिन


MP News: गुना में युवक को छेड़छाड़ के शक में हाथ पैर बांधकर घसीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो