MP News: खंडवा के खालवा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अलग ही रंग देखने को मिला. सीएम शिवराज ने मंच से गुंडों और दबंगों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि गरीबों को परेशान करने वाले गुंडे- बदमाशों और दादा -दबंगों के घर पर बुलडोजर चलवाऊंगा. प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, रिश्वत लेने वालों को नौकरी करने लायक नहीं छोडूंगा.
दरअसल मुख्यमंत्री ने खालवा में कॉलेज खोलने की बड़ी घोषणा की तो वहीं 731 करोड़ की सिंचाई योजना से छूटे 17 गांवों को जोड़ने के लिए अधिकारियों को मंच से ही निर्देश दिए. सीएम ने खालवा में लघु वनोपज समितियों के संग्राहकों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित की. मंच से कमलनाथ सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता की कुर्सी पर विराजमान होना ही उनका मकसद था. प्रदेश में किसी का राज है, तो वो जनता का राज है. कांग्रेस ने शोषण ही किया.
'28 नवंबर तक देंगे पट्टा'
सीएम ने अपने भाषण के दौरान कहा कि खंडवा में सिंचाई की योजनाओं का जाल हमने बिछाया. 17 गांव छूट रहे हैं. खालवा उदवहन सिंचाई योजना से तो मंच से ही अधिकारियों को निर्देश देता हूं कि इन्हें भी जोड़ दो. मुख्यमंत्री ने मंच से ही कलेक्टर से आवासीय योजना में आए आवेदनों की जानकारी लेकर घोषणा की कि 28 नवंबर से पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाएंगे. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 21 हजार हेक्टेयर जमीन गुंडों से छुड़वाई है, वहां गरीबों के घर बनवाएंगे.
कॉलेज खोलने का किया एलान
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खालवा ब्लॉक में कॉलेज खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगले सत्र में कॉलेज खोल दिया जाएगा. बता दें कि मंत्री विजय शाह ने मांग करते हुए कहा था कि प्राइवेट कॉलेज में फीस अधिक लगती है.
'नशामुक्त गांव बनाने में करें सहयोग'
मुख्यमंत्री ने बेटियों के साथ ज्यादती करने वालों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने की भी बात कही. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अभियान से जुड़ें. नशामुक्त गांव बनाने में सहयोग करें.
ये भी पढ़ें