(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धोए महिलाओं के पैर, देखें वीडियो
MP Politics: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा में एक सार्वजनिक सभा में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के पैर धोये.
Shivraj Singh Chouhan Visit Chhindwara: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर ली है. प्रदेश के 230 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 163 प्रत्याशियों को जीत मिली है. शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी को मध्य प्रदेश में जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. चुनाव जीतने के बाद सीएम शिवराज लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में लग गए हैं. ऐसे में वो बुधवार को छिंदवाड़ा में एक सार्वजनिक बैठक में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान सीएम शिवराज महिलाओं के पैर धोए.
बता दें कि मध्य प्रदेश में बंपर जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मिशन 2024 का आगाज कर दिया है.आज शिवराज छिंदवाड़ा पहुंचे जहां की सातों सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.छिंदवाड़ा में शिवराज ने एक पब्लिक मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के पैर धोए. आपको बता दें कि लाडली बहना योजना को मध्य प्रदेश की जीत में बड़ा गेमचेंजर माना जा रहा है.
सीएम शिवराज ने शुरू की मिशन 29
दरअसल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जीत का परचम लहरा दिया है लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के गढ़ यानी छिंदवाड़ा में बीजेपी का कमल नहीं खिल पाया. बीजेपी कमलनाथ का किला भेदने में विफल रही. छिंदवाड़ा के सभी सात सीटों पर बीजेपी को मुह की खानी पड़ी थी. जिसके बाद अब चुनाव जीतने के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज आज यानी बुधवार (6 दिसंबर) को छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने एक बैठक में हिस्सा लिया. छिंदवाड़ा में पकड़ जमाने के लिए सीएम शिवराज यहां लोगों से मिले और जनसभा को भी संबोधित किया. क्योंकि लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सीएम शिवराज ने कमर कस ली है और आराम किए बिना चुनावी तैयारियों में लग गए हैं.
छिंदवाड़ा में एक सार्वजनिक बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि आज से हम मिशन 29 शुरू कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं. हम जीतने के लिए दिन-रात काम करेंगे. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि बीजेपी को 48.6% वोट मिले जो हमें अब तक नहीं मिले. जब हमने 173 सीटें जीतीं, तो वोट प्रतिशत 42% था. आपने चमत्कार कर दिया है. इससे साफ हो रहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में मिली हार से बीजेपी परेशान है और लोकसभा में जीत पक्की करने के लिए सीएम शिवराज आज से ही मिशन 29 शुरू कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: MP Election Result 2023: कांग्रेस हारी लेकिन कमलनाथ का किला नहीं भेद पाई बीजेपी, छिंदवाड़ा से एक बार फिर दर्ज की जीत