भोपाल: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से लौटे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खासे अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं.सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ही मंत्रियों के साथ बैठक की थी,जबकि आज सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के विधायकों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे.राजधानी भोपाल के सीएम हाउस में दोपहर 12.30 बजे से बैठक शुरु होगी.इस बैठक में सीएम विधायकों से अपने क्षेत्र की जमीनी ग्राउंड रिपोर्ट भी जानेंगे.


इतने सक्रिय क्यों हैं CM शिवराज


जानकारी के अनुसर मध्य प्रदेश में सीएम हाउस में बड़ी बैठकों का दौर आज भी जारी रहेगा.आज सीएम शिवराज विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे.राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद सीएम विधायकों से चर्चा कर रहे हैं.संगठन कामकाज के आधार को लेकर सीएम बैठक ले रहे हैं.विधायकों से जिले की रिपोर्ट ले रहे हैं.सीएम हाउस में विधायकों के साथ बैठकों का दौर दिन भर जारी रहेगा. मंत्री और विधायकों से ग्राउंड स्थिति जानने की कोशिश कर रहे हैं. हर जिले की विधायकों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायकों को दिशा निर्देश भी देंगे. 


मंत्रियों के साथ कर चुके हैं बैठक


प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ही बुधवार को प्रदेश के मंत्रियों के साथ बैठक की थी.यह बैठक भी सीएम हाउस पर ही आयोजित हुई थी.इस बैठक में प्रदेश में निकलने जा रही विकास यात्रा को लेकर रोडमैप तैयार किया गया. बैठक में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट सहित कई मंत्री मौजूद रहे. इस बैठक में रणनीति बनी है कि जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन मंत्री गण से चर्चा कर रूट मैप तैयार कर विकास यात्रा की तैयारी शुरू करें. इसमें हितग्राहियों को लाभ, हितग्राहियों से चर्चा और संवाद. जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक में भी मंत्रियों के दौरे होंगे. इसकी ठीक योजना बने ताकि योजनाओं का लाभ व्यवस्थित रूप से बन सके दौरे के दौरान विकास के लक्ष्यों का उद्देश्य पूरा हो और मंत्रीगण लौटने के बाद रिपोर्ट देंगे. 


पांच फरवरी से सरकार की विकास यात्रा


प्रदेश में पांच फरवरी से सरकार की विकास यात्रा शुरू हो रही है.यह यात्रा 25 फरवरी तक चलेगी. इसमें मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे. विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों की आमसभाओं का भी आयोजन कराया जाएगा.आमसभा के माध्यम से बीजेपी के जनप्रतिनिधि सरकार की योजनाओं से आमजनों को अवगत कराएंगे.


बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में निकलने जा रही विकास यात्रा के दौरान विभागीय मंत्री यात्राओं में निरीक्षण करेंगे.प्रभारी भी जिलों में उतरेंगे.यात्रा के दौरान जनता की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया जाएगा.राज्य सरकार की अलग-अलग योजनाओं का प्रचार प्रसार भी यात्रा के दौरान किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


MP Politics: नगर निकाय चुनाव का मतदान कल, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मतदाताओं से की यह अपील