Madhya Pradesh: उज्जैन (Ujjain) के काजीपुरा इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया गया है. इस बहुमंजिला इमारत में कुल 152 ईडब्ल्यूएस (EWS) आवासी इकाई है. इसका नाम सुजलाम प्रधानमंत्री आवास गृह रखा गया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) मंगलवार को इस बहुमंजिला इमारत को कमजोर आय वर्ग के लोगों को गृह प्रवेश करवाएंगे, इसक संबंध में प्रशासन के सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 


नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर करीब 1 बजे के आसपास कानीपुरा स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुबह पहुंचने की संभावनाएं जताई जा रही थी, लेकिन ऐन मौके पर कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव कर दिया गया है. 


विधानसभा चुनावों को देखते हुए सीएम चौहान दे सकते हैं बड़ी सौगात
केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से उज्जैन में तैयार किए गए आयुर्वेदिक विभाग के पंचकर्म वैलनेस सेंटर का भी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुभारंभ कर सकते हैं. इसे लेकर भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. अगले साल विधानसभा चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में, किसी बड़ी सौगात का ऐलान कर सकते हैं. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उज्जैन में मेडिकल कॉलेज को जमीन मिलने के बाद, कार्य के शुभारंभ को लेकर भी मुख्यमंत्री घोषणा कर सकते हैं.


कांग्रेस के विरोध को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पिछले दिनों उज्जैन की विनोद मिल की चाल से मजदूरों के मकान हटाए गए थे. इसके अलावा शहर के सिंहस्थ मेला क्षेत्र में बनाए गए मकानों को हटाने के संबंध में भी नोटिस भी जारी हो चुका है. इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देने की तैयारी में है. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष नूरी खान ने बताया कि जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर ज्ञापन देने की मांग की गई है. 


यह भी पढ़ें:


Vyapam Scam: सीबीआई कोर्ट का बड़ा फैसला, व्यापम घोटाले के दो और मुन्नाभाइयों को सुनाई चार साल की सजा