MP News: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के जरिए हवाई जहाज से बुजुर्गों को यात्रा करवाई जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार (21 मई ) को भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना हुए 32 बुजुर्गों को हरी झंडी दिखाई. इस योजना का लाभ उठाने वालों की संख्या मध्यप्रदेश में लाखों में है जबकि योजना का लाभ सीमित संख्या में ही लोगों को मिल पाएगा.


मध्यप्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां पर रेल से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा शुरू की गई थी. हवाई जहाज से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा कराने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है. मध्य प्रदेश से सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर जाएंगे. इसके लिए अलग-अलग दिन शेड्यूल जारी कर दिया गया है. मध्यप्रदेश के रतलाम, शाजापुर, विदिशा आदि जिलों को प्रथम फेस में शामिल किया गया है. 


52 जिलों के बुजुर्गों को  तीर्थ यात्रा कराई जाएगी
मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों से बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. सरकार ने इसके लिए नियम और शर्तें लागू कर दी है. जिन बुजुर्गों की उम्र 70 वर्ष से अधिक है और आयकर दाता नहीं है, ऐसे लोगों को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराएगी. हालांकि इसके लिए सीमित संख्या में ही बुजुर्गों को लाभ मिल पाएगा, जब की यात्रा करने वालों की संख्या लाखों में है.


चुनाव आते ही बुजुर्गों की आई याद-कांग्रेस
पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि जब जब मध्य प्रदेश में चुनाव आते हैं, तब बीजेपी सरकार को युवा, बुजुर्ग, लाडली बहना सबकी याद आने लग जाती है. सरकार सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही योजनाओं का लाभ दे रही है, भले ही मध्य प्रदेश में चल रही कोई सी भी योजना क्यों ना हो. विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान समय में सरकार ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है जबकि धरातल पर कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी.


ये भी पढ़ें: MP: 'गरीबों के लिए 4 घंटे और अमीरों के लिए 4 महीने'..., 2000 के नोट बंद करने को लेकर केंद्र पर बरसे दिग्विजय सिंह