MP Weather Update: उत्तर भारत के कई हिस्सों में धीरे-धीरे ठंड (Cold) का असर बढ़ने लगा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (Snowfall) के कारण मैदानी इलाकों में पारा लगातार गिर रहा है. वहीं तापमान में गिरावट के चलते कई राज्यों में शीतलहर भी चल रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में कंपकपाहट बढ़ गई है.


मध्य प्रदेश में पारा लगातार गिर रहा हैं. हालांकि दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज मध्य प्रदेश में तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


मौसम विभाग के मुताबिक आज भोपाल में न्यूनतम 13 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं जबलपुर में आज तापमान 11 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. ग्वालियर में न्यूनतम 8 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं इंदौर में तापमान 15 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 


सतना में इतना रहेगा तापमान
सतना में न्यूनतम 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. वहीं उज्जैन में तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. चित्रकूट में न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्यियस रहेगा. 


सागर में तापमान रहेगा 12 से 28 डिग्री सेल्सियस 
वहीं रीवा में खंडवा में आज न्यूनतम 13 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं सागर में तापमान 12 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. रीवा में न्यूनतम 9 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में धुंध भी छाई रहेगी. वहीं रतलाम में तापमान 15 से 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा, और यहां मौसम साफ रहेगा.


Watch: एक बार फिर दिखा सीएम शिवराज का सख्त अंदाज, जिला योजना अधिकारी को 'ऑन द स्पॉट' किया सस्पेंड