Singrauli News: कोयला खदान में दो डंपर की टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल, गुस्साए कर्मचारियों ने घंटों किया हंगामा
Singrauli : सिंगरौली की एमसीएल कोयला खदान में दो डंपरों की टक्कर हो गई. जिसके बाद खदान में काम करने वाले श्रमिकों ने घंटो वहां विरोध प्रदर्शन किया.
Singrauli : सिंगरौली जिले के एनसीएल की कोल ब्लॉक जयंत में दो डम्परों की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक डम्पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे डॉक्टरों ने ईलाज के लिए वनारस रेफर कर दिया है. वहीँ बुधवार को हुई इस घटना के बाद कोयला खदान में काम करने वाले श्रमिकों ने घंटो हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया. श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है.
खराब गाड़ियों की वजह से होते है हादसे
श्रमिकों ने बताया कि कंपनी की लापरवाही की वजह से लगातार खदान में हादसे होते रहते है. एनसीएल कंपनी के जयंत खदान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी VPR के द्वारा मनमानी तरीके से नियमों को ताक पर रखकर काम कराया जा रहा है.कई साल की पुरानी गाड़ियों को खदान में लगाया गया है. इन गाड़ियो में से अधिकतर गाड़ियों के ब्रेक फेल हो जाते है. जिस वजह से हादसे हो रहे है.
MP News: राज्य में हुई हिंसा की घटना पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- ये हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश
श्रमिकों से करवाया जाता है 30 तीन काम
वहीं घटना के बाद स्थानीय कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा श्रमिकों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि, VPR कंपनी के द्वारा श्रमिकों का शोषण किया जाता है,उनसे 30 दिन तक काम कराया जाता है लेकिन मजदूरी उन्हें सिर्फ 24 दिन की दी जाती है. इसके अलावा कर्मचारियों को सेफ्टी की व्यवस्था नहीं दी जाती है. इस बारे में कई बार प्रबंधन से शिकायत की गई, कई बार प्रदर्शन किया गया, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल पाया. जिस वजह से मजदूर परेशान है. फिलहाल मामले में कंपनी प्रबंधन खराब गाड़ियों की मरम्मत और सेफ्टी को दुरस्त कराने की बात कह रही है.
MP News: जबलपुर में टूरिस्ट से चाकू की नोंक पर लूट की कोशिश, घर लौट कर एसपी को ईमेल से की शिकायत