Madhya Pradesh Congress Meeting: कांग्रेस में कमलनाथ और समर्थकों की बगावत की अटकलों के बीच कांग्रेस की टेंशन बढ़ती दिख रही है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को नई रणनीति पर काम करना होगा. इसी के चलते कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए मंगलवार 20 को बड़ी बैठक बुलाई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में होने वाली इस बैठक में पार्टी के तमाम रणनीतिकार शामिल होंगे. इसी के साथ प्रभारी जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं, राज्य के सभी विधायकों को पार्टी ने इस बैठक के लिए तलब किया है. 


दरअसल, कांग्रेस को इस बात का डर है कि कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ के साथ पार्टी के और विधायक भी बगावत के सुर अपना सकते हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश में पहुंचने से पहले ये विधायक दलबदल का रास्ता चुन सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व का सभी विधायकों से बात करना जरूरी है. कमलनाथ के सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस ने ये बैठक बुलाकर सभी विधायकों से वन-टू-वन चर्चा करने का फैसला लिया है. 


कमलनाथ के कांग्रेस में बने रहने का दावा, फिर भी बुलाई गई मीटिंग
हालांकि, मध्य प्रदेश कांग्रेस के बाकी बड़े नेता कई बार मीडिया में आकर यह दावा कर चुके हैं कि कमलनाथ और नकुलनाथ कहीं नहीं जा रहे. यह दावा किया जा रहा है कि कमलनाथ से बात करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वे कांग्रेस के साथ थे और बने रहेंगे. इसके बावजूद कांग्रेस नेतृत्व द्वारा बुलाई जा रही इस बैठक से अलग संकेत मिल रहे हैं.


कमलनाथ समर्थक विधायक की अपील
परासिया से विधायक सोहन लाल वाल्मीकि ने वीडियो जारी करते हुए कमलनाथ से अपील की है कि वह कहीं न जाएं और कांग्रेस का नेतृत्व संभालें. क्योंकि राज्य के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में ही आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी करना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें: MP Politics: छिंदवाड़ा के परासिया से विधायक सोहनलाल वाल्मिक की कमलनाथ से अपील, क्या कुछ बोले?