MP Politics: हरदीप सिंह डंग को मंत्री न बनाने पर कांग्रेस का BJP पर हमला, बोली- 'पार्टी का सिख विरोधी चेहरा उजागर'
MP News: बीजेपी नेता हरदीप सिंह डंग सिख समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं और शिवराज सरकार में मंत्री भी रहे, लेकिन इस बार उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिली. इसी को लेकर कांग्रेस ने BJP पर हमला बोला है.
Madhya Pardesh News: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सरकार बना ली है और नए कैबिनेट मंत्री शपथ भी ले चुके हैं. इस बार शिवराज सरकार में मंत्री रहे कई नेता ऐसे हैं, जिन्हें इस बार मंत्री नहीं बनाया गया है. इनमें एक नाम हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dang) का भी है. हरदीप सिंह डंग सिख समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं और शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chouhan) में मंत्री रहे, लेकिन इस बार उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. इसी बात को देखते हुए आप और कांग्रेस (Congress) बीजेपी पर हमलावर है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई और 230 विधानसभा सीटों पर एक तिहाई बहुमत प्राप्त किया. वहीं कांग्रेस 70 के आंकड़े को भी नहीं छू सकी और 66 सीटों पर सिमट कर रह गई. ऐसे में अब इंदौर में कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर हमाल बोलते हुए पार्टी नेताओं से सवाल किया है.
मध्य प्रदेश में 28 मंत्रियों ने ली शपथ
इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी ने बताया कि कल हुए मंत्रिमंडल विस्तार में मध्य प्रदेश में 28 मंत्रियों ने शपथ ली. यह मंत्रिमंडल बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि हमने सभी वर्गों का और क्षेत्रों का ध्यान रखा है. मगर सिख समाज की हितेषी बनने वाली बीजेपी ने विधायक हरदीप सिंह डंग को मंत्रिमंडल में स्थान न देकर बीजेपी का अपना सिख विरोधी चेहरा उजागर हो गया है.
हरदीप सिंह डंग शिवराज सरकार में थे मंत्री
जबकि हरदीप सिंह डंग को शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मंत्री पद दिया गया था. बीजेपी हमेशा से आरोपों की राजनीति करती है, जब कमलनाथ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे तो बीजेपी उन पर हमेशा सिख विरोधी होने का आरोप लगाती थी. भारतीय जनता पार्टी के नेता, प्रवक्ता हमेशा इस मामले में मुखर रहे हैं, लेकिन आज वह भी कुछ नहीं बोल रहे. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी द्वारा हरदीप सिंह डंग को मंत्री न बनाकर यह दर्शा दिया है, कि वह वोट बैंक की राजनीति करती है और सिर्फ अपना हित और स्वार्थ देखती है. उन्हें किसी भी वर्ग, समाज की अनदेखी करने का लंबा अनुभव है.