MP News: देवास में होगी कांग्रेस के "घर-घर चलो अभियान" की शुरूआत, चुनाव को लेकर ये है पार्टी का प्लान
Congress: बीजेपी की तर्ज पर अब कांग्रेस भी अपने कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम कर रही है. पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर में "घर-घर चलो अभियान" की शुरूआत कर रही है.
![MP News: देवास में होगी कांग्रेस के Madhya Pradesh Congress Campaign for Assembly Election Preparation in state ANN MP News: देवास में होगी कांग्रेस के](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/31170321/Kamalnath.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: बीजेपी की तर्ज पर अब कांग्रेस भी एक-एक कर अपने कार्यकर्ताओं को जोड़ने और सत्ता पक्ष पर दबाव बनाने का रुख अपना चुकी है. 2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में एक साथ "घर-घर चलो अभियान" का शुभारंभ कर रही है. कांग्रेस का ये अभियान एक फरवरी से करने वाली है. इस अभियान का आगाज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ देवास पहुंचकर करेंगे. वे वहां मां चामुंडा और मां तुलजा भवानी के दर्शन करने के बाद करेंगे.
क्या है योजना
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी दी. इस अभियान के बारे में मीडिया को बताते हुए उन्होंने कहा, "इस अभियान के अंतर्गत कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेंगे. हम आम जनता की समस्याओं को सुनकर समस्या को जानेंगे. इसी के आधार पर आने वाले चुनाव के लिए वचन पत्र तैयार करेंगे.
क्या है तैयारी
कहीं ना कहीं कांग्रेस के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर यह रोड मैप तैयार किया जा रहा है. जनता के द्वारा मिलने वाले फीडबैक के आधार पर कांग्रेस सत्तासीन बीजेपी को घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस का घर-घर चलो अभियान पूरे मध्यप्रदेश के सभी जिलों में हो रहा है. ये अभियान एक फरवरी से एक साथ चलाया जाना है. कांग्रेस के इस अभियान की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ देवास से कर रहे हैं. बता दें कि पिछली बार कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में सरकार बनाई थी. लेकिन बाद में पार्टी के विधायकों में फूट के कारण ये सरकार गीर गई. अब बीजेपी की सरकार में शिवराज सिंह चौहान राज्य के सीएम हैं.
ये भी पढ़ें-
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा में तीसरी बार मिला टाइम बम, मचा हड़कंप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)