Madhya Pradesh News: जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल ली है. उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) की जगह ली है. जीतू ने 19 दिसंबर को उज्जैन में बाबा महाकाल (Mahakal) के दर्शन के बाद पदभार संभाला था.  अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल के कवर इमेज को बदल दिया गया है. इसमें अब नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नजर आ रहे हैं. 


पहले के कवर इमेज में पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ की दो तस्वीरें थीं. एक में वह किसी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे और दूसरे में वह राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ खड़े थे. अब नए कवर इमेज में जीतू पटवारी की अलग-अलग तीन तस्वीर लगाई गई. जबकि सबसे ऊपर दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर भी लगाई गई है. 


हार के बाद भी जीतू पटवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा था. इस चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.  चुनावी नतीजे आने के बाद ऐसी अटकलें थीं कि कमलनाथ से इस्तीफा मांगा गया है लेकिन बाद में कांग्रेस ने इस खबर को खारिज कर दिया था. कुछ दिन के बाद ही जीतू पटवारी के नाम का एलान नए अध्यक्ष के रूप में कर दिया गया. जीतू पटवारी राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं.


इससे पहले उन्हें गुजरात कांग्रेस के प्रभारी बनाया गया था. जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें राऊ सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा था. उन्हें बीजेपी के मधु वर्मा से हार का सामना करना पड़ा. जीतू पटवारी इस सीट से लगातार दो चुनाव जीते थे लेकिन 2023 के चुनाव में वह जीत नहीं दोहरा पाए. उन्हें मधु वर्मा ने 35489 वोटों से हराया. 


ये भी पढ़ें-  Ratlam News: जेठ ने बहू को जिंदा जलाया, मदद करने वालों को भी रोका, महिला की मौत के बाद हुआ गिरफ्तार