जबलपुर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) इस साल के अंत में कराए जा सकते हैं. लेकिन कांग्रेस (Congress) ने मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अपनी रणनीति अभी से जाहिर कर दी है.कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सीपी मित्तल ने साफ कहा है कि चुनाव जीतने पर कांग्रेस विधायक दल मुख्यमंत्री का चेहरा चुनेगा. हालांकि,उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष होने के नाते कमलनाथ (Kamal Nath) के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा.


बीजेपी पर क्या आरोप लगाए


मित्तल ने जबलपुर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी को राहुल गांधी का फोबिया हो गया है.भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी बुरी तरह से घबरा गई है.यही,वजह है कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से ही बीजेपी की नजर इस पर है.


कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सीपी मित्तल ने विधानसभा चुनाव से जुड़े पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया.उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार को कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव में टिकट मिलेगा.उन्होंने दावा किया है कि 150 से भी ज्यादा सीटें जीत कर कांग्रेस सरकार में आएगी.पार्टी के मौजूदा विधायकों और दावेदारों को लेकर उन्होंने साफ किया है कि कांग्रेस ऐसे विधायकों और दावेदारों की कुंडली तैयार कर रही है.जिसके जीतने की संभावना होगी, टिकट उसी को दी जाएगी.इसके लिए संगठन के नेताओं के दौरों के साथ अलग-अलग तरह के सर्वे भी किए जा रहे हैं.कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री के सवाल पर मित्तल ने कहा कि चुनाव जीतने पर कांग्रेस विधायक दल मुख्यमंत्री का चेहरा चुनेगा और ऐसा ही होता है.


प्रवासी भारतीय दिवस को बताया शुभ संकेत


उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं में मनमुटाव है.पहले बीजेपी नेता अपने संगठन को मजबूत करें,उसके बाद कांग्रेस की चिंता करें.मित्तल ने इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन को भी कांग्रेस के लिए शुभ संकेत बताया.मित्तल ने कहा कि मध्यप्रदेश में जब भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन हुआ,तब तक कांग्रेस की ही सरकार बनी है.


ये भी पढ़ें


MP News: माधव नेशनल पार्क में दहाड़ेगा भोपाल का बाघ, इस कॉलेज से रेस्क्यू किया गया था