भोपाल: विधायक जीतू पटवारी के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) के मीडिया विभाग का नये सिरे से गठन कर दिया गया है. पीसीसी चीफ कमलानाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने मीडिया विभाग में पुराने लोगों के साथ कई नये चेहरों को भी मौका दिया है. अभय दुबे को स्टेट मीडिया कोआर्डिनेटर और के. के. मिश्रा को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही 32 प्रदेश प्रवक्ताओं की भारी भरकम लिस्ट जारी की गई है.


पटवारी ने क्यों दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत का हवाला देकर जीतू पटवारी ने तीन दिन पहले मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कमलनाथ ने पटवारी का इस्तीफा स्वीकार करने के साथ मीडिया विभाग की पूरी कमेटी भंग कर दी. जीतू पटवारी फिलहाल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनें हुए है.


MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा महिला पंच-सरपंच चुनने वाले गांव होंगे सम्मानित, इन श्रेणियों में भी मिलेगा सम्मान


किसे क्या जिम्मेदारी मिली
पीसी चीफ कमलनाथ द्वारा घोषित मीडिया विभाग की नई लिस्ट में नरेन्द्र सलूजा को उपाध्यक्ष (समन्वयक पीसीसी चीफ), भूपेंद्र गुप्ता को उपाध्यक्ष (रिसर्च) और विभा डागोर को उपाध्यक्ष (प्रशिक्षण) बनाया गया है. इसके साथ ही संगीता शर्मा, अजय यादव और अब्बास हफीस को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है.


प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची



  • मृणाल पंत, महू

  • अवनीश बुंदेला, भोपाल

  • स्वदेश शर्मा, भिंड

  • संतोष परिहार, भोपाल

  • मिथुन अहीरवार, भोपाल

  • राम पांडे, ग्वालियर

  • आनंद जाट, भोपाल

  • अजीत भदौरिया, शिवपुरी

  • सिद्धार्थ राजावत, ग्वालियर

  • दीप्ति सिंह, भोपाल

  • अभिनव बरोलिया, भोपाल

  • रोहित नायक, दमोह

  • संजय महेंद्र, ग्वालियर

  • विक्की खोंगल, भोपाल

  • अवनीश भार्गव, भोपाल

  • केदार सिरोही, हरदा

  • कुंदन पंजाबी, भोपाल

  • जीतेंद्र मिश्रा, भोपाल

  • संतोष सिंह परिहार, भोपाल

  • संतोष सिंह गौतम, इंदौर

  • आनंद तारण, भोपाल

  • संदीप सबलोक, सागर

  • राजकुमार केलू उपाध्याय, होशंगाबाद

  • बृजेश पांडे, रीवा

  • योगेश यादव, महू

  • विक्रम खंपरिया, कटनी

  • अपराजिता पांडे, भोपाल

  • देवाशीश जरारिया, भिंड

  • अमिताभ अग्निहोत्री, जबलपुर

  • अनुराधा सिंह, ग्वालियर

  • अभिषेक बिलगैया, बीना

  • रवि वर्मा, भोपाल


MP Panchayat Election Date : मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, तीन चरणों में इन तारीखों पर कराई जाएगी वोटिंग, आदर्श चुनाव आचार सहिंता लागू