Digvijaya Singh On Jyotiraditya Scindia: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि उनके पूर्व सहयोगी रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए कोई चुनौती नहीं हैं. दिग्विजय सिंह शनिवार को यहां ग्वालियर चंबल संभाग के कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद ये बात कही.


दरअसल क्या सिंधिया कांग्रेस के लिए एक चुनौती हैं, के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘वह पार्टी के लिए चुनौती नहीं हैं. इस समय सबसे बड़ी चुनौती भाजपा की विचारधारा और उसकी दमनकारी नीतियां हैं...कोई व्यक्ति चुनौती नहीं है.’’


2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में सरकार बनाई थी लेकिन धनबल के कारण वह गिर गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2023 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है. सिंह ने कहा कि अगले चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, बिजली के बढ़े हुए बिल, किसानों की समस्या और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे मुद्दे होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज होने के खिलाफ एक माह के अंदर दतिया में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा.


Indore: स्वर्ण बाग कॉलोनी अग्निकांड मामले में आया नया मोड़, पुलिस के हाथ लगा यह अहम सबूत


बीजेपी सरकार पर लगाया ये आरोप


इससे पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर प्रदेश के दतिया जिले से विरोध रैली की शुरूआत की जाएगी. बता दें कि दतिया प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का विधानसभा क्षेत्र है. सिंह ने कहा, ‘‘राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे दीवानी, राजस्व और आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं जो पूरी तरह से अनुचित है.’’ उन्होंने कहा कि पार्टी की कानूनी टीम इन मामलों को तहसील और जिला स्तर पर और मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर पीठ में भी लड़ेगी.


MP News: सिंगरौली में अवैध कब्जा पर चला बुल्डोजर, 2 करोड़ की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त