Hijab News. मध्यप्रदेश में हिजाब (Hijab) के मुद्दे पर कांग्रेस (Congress) जमकर भाजपा (BJP) पर निशाना साध रही है.इसी कड़ी में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जब जब देश में गंभीर समस्याएं उठती है, तब बीजेपी जाति और धर्म के नाम पर नए मुद्दे उछाल देती है. वर्तमान में जॉब (Job) की समस्या उछली तो बीजेपी ने हिजाब का मुद्दा बना दिया.
गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है बीजेपी
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके देवास जिले के विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में देश भर में बेरोजगारी की समस्या चल रही है. इस समस्या को लेकर युवा वर्ग बेहद चिंतित है. प्रदेश की शिवराज सरकार और देश की मोदी सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार के बड़े-बड़े सपने दिखाए थे. अब सारे सपने टूट रहे हैं, इसीलिए इन गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. बीजेपी सरकार और उनकी पार्टी के नेता जॉब का मुद्दा छोड़ कर हिजाब का मुद्दा बना रहे हैं.
बीजेपी पार्टी अपने कुछ नेताओं को हमेशा ध्यान भटकाने के काम में लगाती है- सज्जन वर्मा
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि पार्टी अपने कुछ नेताओं को हमेशा ध्यान भटकाने के काम में लगाती है. इसके लिए बयान बाजी भी करवाई जाती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि शिवराज सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पहले हिजाब को लेकर बयान दिया था और बाद में फिर वे अपने बयान से पलट गए. वे भले ही अपने बयान से पलट गए हो लेकिन बहस का जो मुद्दा शुरू हुआ है, वह लगातार चल रहा है. बीजेपी ऐसे ध्यान भटकाने के मामलों में अव्वल है. इन मुद्दों को कांग्रेस अपने वचन पत्र में सामने रखेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अभी कांग्रेस का जो घर-घर चलो अभियान चल रहा है उसमें भी जनता तक इन मुद्दों को पहुंचाया जा रहा है.
जाति और धर्म की राजनीति कांग्रेस का काम- प्रदेश उपाध्यक्ष
वहीं भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर ही निशाना साध दिया है. उन्होंने कहा है कि जाति और धर्म की राजनीति कांग्रेस ही करती आई है. उन्होंने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के आरोपों को गलत ठहराया उन्होंने कहा कि हिजाब के मुद्दे पर जिस प्रकार से विवाद गहराया जा रहा है इसके पीछे सिमी और पीएफआई का हाथ भी हो सकता है.
ये भी पढ़े