MP Assembly Election 2023: भोपाल में आज कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में भोपाल में राजभवन के बाहर ईवीएम वाले पोस्टरों पर काली स्याही पोत दी. दरअसल, भांडेर विधानसभा से जीते विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा था कि अगर बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो वे अपना मुंह स्याही से पोतेंगे.


वहीं विधायक फूल सिंह बरैया के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके समर्थक भी मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल में राजभवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि फूल सिंह बरैया अपना वादा निभाने राजभवन पहुंचे हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश सरकार घबराई हुई हैं. 


 






वहीं कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया के समर्थन में किसान कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया उतर आए. ग्वालियर में दंडोतिया ने बरैया से पहले अपना मुंह काला किया. वहीं उधर, कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह ने भी कहा कि फूलसिंह बरैया को मुंह काला करने की कोई जरूरत नहीं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा, "बीजेपी ने भी 15 लाख का अपना वादा पूरा नहीं किया. इसके अलावा किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था. जब बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो फिर फूल सिंह बरैया को भी अपने मुंह पर स्याही पोतने की जरूरत नहीं है.


बता दें कि मध्य प्रदेश में 183 सीटें हासिल कर बीजेपी ने प्रचंड जीत की है. वहीं दूसरी तरफ अभी पार्टी की तरफ से सीएम फेस का एलान नहीं किया गया है. हालांकि बीजेपी की तरफ से सीएम फेस को लेकर कई नामों की चर्चा चल रही है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कल हो सकती है प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति, राज्यपाल दिलाएंगे शपथ