'CM आकर बांटे शाहपुर हादसे के पीड़ितों का दर्द', जीतू पटवारी ने की मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील
Sagar Wall Collapse Case: सागर जिले में दीवार गिरने से 9 बच्चों की हुई मौत मामले में शाहपुर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और हादसे की जानकारी ली.
Jitu Patwari on Sagar Wall Collapse: मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में एक मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की दुखद मौत हो गई थी. पीड़ितों के परिजनों से मिलने प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शाहपुर पहुंचे.
अध्यक्ष मृतक बच्चों के घरों पर पहुंचे और परिवार के लोगों से मुलाकात कर दिलासा दिया. पटवारी ने मृत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही परिवार वालों से घटनाक्रम की जानकारी ली. इस दौरान पीड़ित परिवारों के कुछ लोगों ने घटनास्थल पर बच्चों की स्मृति में स्मारक बनवाने की बात कही.
आज बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल से सागर सड़क मार्ग होते हुए शाहपुर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने हादसे की जानकारी दी. क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी को बताया कि अगर शाहपुर नगर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत ठीक होती और मौके पर डॉक्टर होते, तो बच्चों की जान बचाई जा सकती थी. मृतक बच्चों के परिजनों से जीतू पटवारी ने कहा कि हम सीएम से मिलकर जो उचित होगा, वह करेंगे. करीब एक घंटे तक जीतू पटवारी शाहपुर में रहे और घर-घर जाकर सभी मृत बच्चों के परिवार वालों से मिले.
सीएम को पीड़ित के परिवारों से मिलना चाहिए
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि घटना पर राजनीति हो ये अच्छा नहीं है. जिस परिवार के छोटे-छोटे बच्चे गए हों, उस घर का दुख शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं सभी परिवार वालों को संवेदना व्यक्त करता हूं. जहां तक लापरवाही की बात है, कार्रवाई या परिवार वालों को सहायता देने की बात है, इसको लेकर मैंने भोपाल में अपना वक्तव्य उसी दिन दिया था.
अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि मैं फिर से मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि ये छोटी घटना नहीं है. इसमें छोटे-छोटे बच्चों की मौत हुई है. सीएम को यहां आना चाहिए और परिवार का दुख समझना चाहिए. परिजनों से मिलकर उनका दर्द बांटना चाहिए. इसमें राजनीति हो ये अच्छा नहीं है, पर अगर मुख्यमंत्री आकर मिले तो प्रशासन में ये मैसेज जाएगा और स्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा.
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री इवेंट और अलग-अलग तरह की अखबार की हेडिंग बनाने में लगे हैं. मैं आग्रह करता हूं कि वो यहां आकर परिवार वालों से मिले और घटना की जानकारी लें. सरकार प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका समेत अन्य स्थानों पर जर्जर मकानों को गिराने का काम कराए. जीतू पटवारी के साथ पूर्व मंत्री हर्ष यादव, सुरेंद्र चौधरी, कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार और राजकुमार पचौरी सहित अनेक नेता मोजूद रहें.
जिले के कलेक्टर, SP और SDM हटाए गए
शाहपुर में रविवार की सुबह हरदौल मंदिर के पास में शिवलिंग निर्माण के दौरान एक जर्जर मकान की दीवार भरभराकर ढह गई थी, जिसकी चपेट में 9 बच्चों मौत हो गई थी और दो बच्चों का इलाज चल रहा है. इस घटना में हुई लापरवाही को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने सागर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, एसडीएम संदीप सिंह को हटा दिया था.
इसके साथ शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ और सब इंजीनियर को भी सस्पेंड कर दिया गया. इस घटना पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अनेक लोगों ने शोक जताया था.
ये भी पढ़े: Rajya Sabha Elections: एमपी में खाली हुई ज्योतिरादित्य सिंधिया की राज्यसभा सीट, 3 सितंबर को होगा चुनाव
(विनोद आर्य की रिपोर्ट)