Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 32 दिन पुरानी डॉ मोहन यादव की सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अपने चुनावी संकल्प पत्र को गीता-रामायण बताने वाली इस सरकार ने ना तो धान और गेहूं का मूल्य बढ़ाया है और ना ही जनता को साढे़ चार सौ रुपये में सिलेंडर देने का वादा पूरा किया है.


दरअसल, जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले जबलपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर भी तीखा हमला बोला. यहां पत्रकारों से बातचीत में जीतू पटवारी ने कहा, "मुंह चलाने से नहीं बल्कि कलम चलाने से सरकार चलती है. हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री कलम चलाएं और आदेश-निर्देश जारी करें. पटवारी ने आरोप लगाया कि रामायण-गीता जैसे संकल्प पत्र का एक भी वचन नहीं बीजेपी सरकार ने नहीं निभाया है."


वहीं तीन दिन पहले जबलपुर में हुई कैबिनेट बैठक पर जीतू पटवारी ने कहा कि विभागों के बंटवारे के बाद ये पहली बैठक थी. ठीक उसी दिन ये भी पता चला कि जनवरी से मार्च के बीच प्रदेश सरकार 28 हजार 500 करोड़ रुपए कर्ज लेगी, जबकि पहले से ही मध्य प्रदेश सरकार कर्ज में है.


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, "विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा पत्र लहराया और उसे गीता और रामायण बताया, पर उन्होंने गीता और रामायण के एक भी अक्षर का पालन नहीं किया. सरकार ने पूरे कैबिनेट में अपने एक भी शब्द का पालन नहीं किया." 


जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा में आए परिणामों को भूलकर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. 6, 7 और 8 जनवरी को भोपाल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक है. उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन में बहुत सारी नियुक्ति होने वाली है.


वहीं चुनावी नतीजों को लेकर जीतू पटवारी ने कहा, "विधानसभा चुनाव में एक व्यक्ति ऐसा नहीं था, जो कि ये बोल रहा था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है. मीडिया का सर्वे हो या फिर पॉलिटिकल डाक्टर कोई नहीं कहता था, इसके बाद भी जो रिजल्ट आया वो सिर-माथे में है."


जीतू पटवारी ने सरकार से अनुरोध किया है कि जो जनता से वादा किया था उसे निभाओ,नहीं तो कांग्रेस पार्टी अपना दायित्व निभाते हुए सरकार के खिलाफ खड़ी होगी. उन्होंने कहा कि अच्छा लोकतंत्र अच्छे विपक्ष के साथ चलता है और अच्छा विपक्ष मीडिया से साथ चलता है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "मीडिया जब तक विपक्ष को ताकत नहीं देगा, तब तक विपक्ष अपना काम ईमानदारी से नहीं कर सकता है. विपक्ष के साथ-साथ मीडिया का काम भी बहुत जरुरी है. इसलिए मीडिया भी हमारा साथ दे."


प्रदेश कांग्रेस में जल्द ही सर्जरी हो सकती है, इस सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि जब नई विधा आती है तो नई परंपरा के साथ आती है, और हमें निर्देश भी यही मिला है कि प्रदेश सगंठन युवा हो.उन्होंने कहा कि हमेशा से बोला जाता था कि कांग्रेस में गुट है, लेकिन मैं कहता हूं कोई गुट नहीं है. सब एक साथ मिलकर काम करेगे और लोकसभा का चुनाव जीतेंगे.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने जो कार्यक्रम जारी किया है, भारत जोड़ो न्याय यात्रा का, वो मध्य प्रदेश में 9 जिलों में रहेगी. न्याय यात्रा में लाखों कार्यकर्ता शामिल होगें.


ये भी पढ़ें


MP Cabinet Minister: करण सिंह वर्मा दूसरी बार बने एमपी के राजस्व मंत्री, बोले- 'शिकायत मिली तो तुरंत होगा एक्शन'