Watch: बातों ही बातों में किसे 'विलन' कह गए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, क्या कमलनाथ की तरफ था इशारा?
Kamal Nath News: पिछले दिनों कमलनाथ की कांग्रेस से नाराजगी और बीजेपी से नजदीकियों की खबर आई थी. वहीं आज मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बिना नाम लिए कमलनाथ पर निशाना साधा है.
Jitu Patwari on Kamal Nath: मध्य प्रदेश में कमलनाथ के पिछले दिनों बीजेपी से बढ़ी नजदीकियों से उठा सियासी बवाल थमने अभी तक नहीं थमा है. अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रतलाम में कमलनाथ पर बिना नाम लिए इशारों इशारों में तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिन्हें कांग्रेस ने सम्मान दिया, पहचान दी वो आज इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इन लोगों से अच्छा तो वो छोटा कार्यकर्ता है जो कांग्रेस से वफादार रहता है.
रतलाम में कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान जीतू पटवारी ने कहा, "बीजेपी से कोई नेता अगर अपने स्वार्थ के लिए प्रभावित होता है, लेकिन उसका अंत कैसा होता है इसका एहसास हमे होना चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "किसी को छोटे मोटे कॉलेज चलाने हैं, किसी को व्यापार करना है, उसने कांग्रेस ही सम्मान हासिल किया, कांग्रेस से पहचान हासिल की, वो आज इस्तीफा लिखकर कहता है मैं आज कांग्रेस से इस्तीफा देता हूं."
कांग्रेस पार्टी में पद-प्रतिष्ठा, मान-सम्मान पाने वाले कुछ लोग आज संघर्ष के दौर में पीछे हटते जा रहे है।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 22, 2024
लेकिन हमारे लिए सम्मानित वो लोग है जो अपने छोटे से व्यवसाय के साथ साथ निडर होकर कांग्रेस की विचारधारा के लिए डटे हुए है।
📍रतलाम pic.twitter.com/4NC5Hu6nUm
पीसीसी चीफ ने कहा, "जो भी हम फिल्मों में देखते हैं, उसमें जो माता पिता का सम्मान नहीं करता है उसे सभी हीरो नहीं कहते हैं विलन कहते हैं. जो लोग ऐसे व्यक्तित्व के होते हैं वो खुद में ही मग्न रहने वाले लोग होते हैं. इन लोगों से अच्छा वो कार्यकर्ता हो जो ठेला लगाता है छोटा व्यापार करता है, जो छोटे व्यापार के साथ कांग्रेस से वफादार रहता है वो कार्यकर्ता उस कॉलेज और बड़ा व्यापार करने वाले से अच्छा है."
ये भी पढ़ें