भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों को चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि आठ महीने बाद हम हिसाब कर लेंगे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति या कांग्रेस का नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों का है.उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि यह कमलनाथ की कुंठा बोल रही है. कुंठित कमलनाथ अधिकारि और कर्मचारियों को धमका रहे हैं. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के लोग और वे खुद अपने आपने आपको भावी मुख्यमंत्री बताते हैंय इसके साथ ही वे लोग खुद से भविष्यवक्ता बन जा रहे हैं.
कमलनाथ ने क्या कहा है
निवार में विधानसभा चुनाव को लेकर आयेजित एक रैली में कमलनाथ ने कह,''मैं कहना चाहता हूं कि आठ महीने में चुनाव हैं.डरिएगा मत, आक्रामक रहिए. अधिकारियों और पुलिस को कह दीजिएगा कि आठ माह में हम आपसे हिसाब लेंगे.सभी कर्मचारी और पुलिस के लोग कान खोलकर सुन लें कि उनका अच्छा हिसाब लिया जाएगा.''
उन्होंने कहा,''अभी मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि यह चुनाव किसी व्यक्ति या कांग्रेस का नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों का है.कैसा भविष्य आप सौंपना चाहते हैं आने वाली पीढ़ियों को.आज किस प्रकार का हमारे संविधान पर आक्रमण हो रहा है.हमारे देश की संस्कृति खतरे में है.आप सबको इस संस्कृति और संविधान का रक्षक बनना है.''
सीएम शिवराज ने क्या कहा है
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ के इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि वे लोग पंचांग पढ़ लेते हैं. चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी आप बुजुर्ग नेता हैं, कम से कम संयम का परिचय दीजिए. एक कुंठित व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है. मैं देख लूंगा,कल के बाद परसों आता है. मैं निपटा दूंगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह कोई सीनियर नेता बोलता है क्या...?
ये भी पढ़ें