MP News: पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) के निर्देश पर प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किए गए. इसी दौरान इंदौर (Indore) के रीगल चौराहे पर भी कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.


कहां हुआ विरोध प्रदर्शन
दरअसल, कांग्रेस के द्वारा महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत कांग्रेस अलग-अलग तरीके से बढ़ती महंगाई के विरोध में अपना स्वर बुलंद कर रही है. जहां पूर्व में कांग्रेस ने शहर भर में अलग-अलग चौराहों पर महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं सोमवार को कमलनाथ के निर्देश पर इंदौर के रीगल चौराहे पर भी कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित हुए कांग्रेसियों ने जहां केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर आलोचना किया, तो वहीं बेलगाम हो रही महंगाई की वजह केंद्र सरकार की नाकामी को बताया.


क्या बोले कांग्रेस कार्यकर्ता
महंगाई को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का कहना है कि जिस तरीके से देश में महंगाई लगातार बढ़ रही ऐसे में आम जनता का सरकार पर से विश्वास उठ गया है. यह सरकार आम जनता को राहत देने के उद्देश्य कोई भी कदम नहीं उठा रही है. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. साथ ही उनका कहना है कि पहले कोरोना वायरस फिर बढ़ती महंगाई ने आम जनता को दोहरी मार मारा है. ऐसे में अब उन्हें यकीन है कि वह आगामी 2023 और 2024 में प्रदेश और केंद्र से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेकेंगे. प्रदेश और देश में फिर से एक बार कांग्रेस की सरकार होगी.


ये भी पढ़ें-


Bihar MLC Election 2022 Live Updates: बांका में दो बजे तक 96.22 प्रतिशत वोटिंग, लाइन में खड़े दिखे मंत्री बिजेंद्र यादव और नीरज कुमार बबलू


उज्जैन: मंगल राजा को रंक और रंक को बना सकता है राजा, दोष दूर करने के लिए आया अचूक दिन, मिलेगा ये लाभ