Madhya Pradesh Congress Star Campaigners List: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपने फायरब्रांड नेताओं को तैयार कर लिया है. राज्य में प्रचार के लिए कांग्रेस 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें पार्टी के राष्ट्री अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम शामिल है.


ये हैं मध्य प्रदेश कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारक
मल्लिकार्जुन खड़गे
सोनिया गांधी
राहुल गांधी
प्रियंका गांधी
केसी वेणुगोपाल 
जीतेन्द्र सिंह
कमलनाथ
दिग्विजय सिंह 
जीतू पटवारी
उमंग सिंघार
अशोक गेहलोत
भूपेश बघेल
सचिन पायलट
कांति लाल भूरिया
अरुण यादव
अजय सिंह
डॉ.गोविंद सिंह
संजय कपूर
विवेक के तंखा
अशोक सिंह
सी पी मित्तल
एनपी प्रजापति
सज्जन सिंह वर्मा
लखन घनघोरिया
तरूण भनोट
जयवर्धन सिंह
हेमन्त कटारे
राजेंद्र कुमार सिंह
रामनिवास रावत
आरिफ मसूद
मीनाक्षी नटराजन
हिना कांवरे
बाला बच्चन
सुखदेव पांसे
रजनीश सिंह
विक्रांत शूरिया
विभा पटेल
साधना भारती
कुणाल चौधरी
आशुतोष चौकसी


मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 में से 22 लोकसभा सीटों पर में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. जिन 7 सीटों पर अभी तक प्रत्याशी फाइनल नहीं हुए हैं, वो हैं- मुरैना, ग्वालियर, गुना, दमोह, खजुराह, विदिशा और खंडवा. यानी अभी तक इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना) और शिवराज सिंह चौहान (विदिशा) के सामने कांग्रेस किस पर भरोसा जताने वाली है. वहीं, बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करते हुए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. 


चार चरण में होंगे मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं-
- पहला चरण 19 अप्रैल को होना है, जिसमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान होगा
- दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा, जिसमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल शामिल हैं
- तीसरा चरण 7 मई को है, जिसमें  मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में वोट डाले जाएंगे. 
- चौथा चरण 13 मई को होगा, जिसमें देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा में मतदान है.


यह भी पढ़ें: Mahakal Mandir: होली पर हुए हादसे का असर रंग पंचमी पर दिखेगा, नियम तोड़ने पर होगी FIR