'...ये सर्कस है', विमान खरीदने की योजना पर एमपी सरकार पर भड़की कांग्रेस
MP Congress: मध्य प्रदेश सरकार ने 233 करोड़ रुपये में एक नया जेट विमान खरीदने का फैसला किया है. इस फैसले की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है.
MP News: मध्य प्रदेश सरकार के नया जेट विमान खरीदने के फैसले की कांग्रेस ने आलोचना की है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार किसानों की कर्जमाफी, एमएसपी, धान पर बोनस, भावान्तर योजना, छात्राओं को मुफ्त शिक्षा, लाड़ली बहनों को मकान, आदिवासियों से किये वादे, नये इंस्टीट्यूट के निर्माण, नये एक्सप्रेस वे, किसानों को पेंशन का वादा, नये रोज़गार सृजन जैसे मुद्दों पर कोई बजट नहीं दे रही है, लेकिन विमान खरीदने के लिए उसके पास बजट है.
मध्य प्रदेश सरकार के बेड़े में नया जेट विमान शामिल होगा. नए जेट विमान खरीदने की मंजूरी बुधवार को मोहन यादव कैबिनेट ने दे दी है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अनुसार राज्य सरकार ने कनाडा की कंपनी से 233 करोड़ रुपये में जेट विमान खरीदने का फैसला किया है.
एमपी सरकार के इस फैसले पर एमपी कांग्रेस ने निशाना साधा है. एमपी कांग्रेस के तरफ से इस बाबत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे लेकर निशाना साधा गया है. एमपी कांग्रेस ने मोहन यादव कैबिनेट के फैसले को लेकर ट्वीट किया, ''ग़ज़ब ! नाक तक क़र्ज़ में डूबी मध्य प्रदेश सरकार 234 करोड़ रूपये का नया विमान ख़रीदेगी और जनता के पैसों की लूट का नया कीर्तिमान रचेगी''.
एमपी कांग्रेस ने लिखा,
''मोहन यादव जी,
- किसानों की कर्जमाफी “0” बजट
- किसानों को एमएसपी “0” बजट
- धान पर बोनस “0” बजट
- भावान्तर योजना “0” बजट
- छात्राओं को मुफ्त शिक्षा “0” बजट
- लाड़ली बहनों को मकान “0” बजट
- आदिवासियों से किये वादे “0” बजट
- नये इंस्टीट्यूट के निर्माण “0” बजट
- नये एक्सप्रेस वे “0” बजट
- किसानों को पेंशन का वादा “0” बजट
- नये रोज़गार सृजन “0” बजट
लेकिन,
इस पर्ची सरकार के पास नया विमान खरीदकर ऐश करने के लिये बजट ही बजट है.''
बता दें कि मध्य प्रदेश में विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट के बाद बेड़े में नया जेट विमान शामिल होगा. जेट विमान की खरीदारी टेंडर के जरिये होगी. मोहन यादव कैबिनेट ने बुधवार को कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगायी, इसमें जेट खरीद को लेकर निर्णय लिया गया. नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर में पौधारोपण का सबसे बड़ा कार्यक्रम चल रहा है. 55 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ करेंगे अमित शाह
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि हर जिले में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खुलने वाले हैं. 14 जुलाई को इंदौर आ रहे गृह मंत्री अमित शाह पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ करेंगे. राज्य में पहली बार 55 ऐसे कॉलेज खोलने की योजना है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस राज्य की बीजेपी सरकार पर हमलावर है.
इसे भी पढ़ें:
भोपाल: बस में महिला सीट पर बैठने से रोका तो कंडक्टर-ड्राइवर की कर दी पिटाई, यात्रियों में दहशत