Congress did Rewa in Madhya Pradesh an Aakrosh Rally: जन आक्रोश रैली (Jan Aakrosh Rally) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जमकर तंज कसा, इस दौरान उन्होंने कहा, 'दाढ़ी बढ़ती है तो पेट्रोल (Petrol) के दाम बढ़ते हैं और जब कट जाती है तो पेट्रोल के दाम कम हो जाते हैं." उन्होंने इस रैली के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के नीतियों की भी आलोचना की.
गौरतलब है कि, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के हर विधानसभा में जन आक्रोश रैलियां करने की योजना बनाई है. इसके तहत कांग्रेस के जरिये शनिवार को मनगवां में रैली आयोजित की गई. इस रैली में प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हुए. अपने भाषण के दौरान कमलनाथ, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर बरसे. अपने भाषण में उन्होंने किसानों और बेरोजगारी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, "प्रदेश में विदेशी निवेश लाने का प्रयास कांग्रेस ने किया है, लेकिन शिवराज सरकार अभी तक एक पैसे का निवेश नहीं करा पाई है."
पीएम मोदी पर कसा तंज
कमल नाथ इस संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी की दाढ़ी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, "जब-जब उनकी दाढ़ी बढ़ती है पेट्रोल के दाम बढ़ जाते हैं, आजकल दाढ़ी छोटी हो गयी है तो थोड़ा दाम कम हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि, "बीजेपी वालों की कलाकारी देखिये, 2019 का चुनाव था तो पाकिस्तान की बात कर रहे थे. वह नौजवानों की बात नहीं करते. चुनाव के समय वे किसानों की बात नहीं करते. बस हिन्दू-मुसलमान करके चुनाव लड़ना चाहते हैं."
रैली में कमल नाथ ने शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देते हुए कही यह बात
सीएम शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार करते हुए कमल नाथ ने कहा, "शिवराज मुझसे कहते हैं कि, हिसाब दो. मैं तो शिवराज से कहता हूं कि यहां आएं, और मंच पर एक तरफ मैं खड़ा होता हूं और दूसरी तरफ आप खड़े हो. दोनों लोग जनता के सामने हिसाब करते हैं."