Datia Suicide: दतिया में कांस्टेबल ने की खुदकुशी, परिजनों ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप
MP Constable Suicide: दतिया जिले के एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि कांस्टेबल की पहचान विवेक शर्मा के तौर पर की गयी है. विवेक शर्मा कांस्टेबल के पद पर इंदरगढ़ थाने में तैनात था.
Madhya Pradesh Constable Suicide: मध्यप्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ थाने में गुरुवार (14 मार्च) को एक कांस्टेबल की खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल ने कथित तौर सरकारी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारी ने कांस्टेबल की आत्महत्या को लेकर जानकारी दी है. दतिया जिले के एसपी (पुलिस अधीक्षक) वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह करीब आठ बजे इंदरगढ़ थाने (Indergarh Police Station) में हुई.
दतिया जिले के एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान विवेक शर्मा के तौर पर की गयी है. उन्होंने बताया कि विवेक शर्मा कांस्टेबल के पद पर इंदरगढ़ थाने में पदस्थ था और उसकी ड्यूटी थाना प्रहरी के रूप में लगाई गई थी.
दतिया में कांस्टेबल ने की खुदकुशी
एसपी वीरेंद्र मिश्रा के मुताबिक कांस्टेबल विवेक शर्मा ने सरकारी राइफल से सिर में गोली मारकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली. एसपी ने बताया कि गोली लगने के बाद एक सहकर्मी उसे इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिश्रा ने कहा, ''मैं अपने निर्देशन में मामले की छानबीन बारीकी से करा रहा हूं. पुलिस विभाग के लिए यह घटना काफी दुःखद है. जल्द ही इस बात का खुलासा होगा कि किन कारणों की वजह से आरक्षक ने आत्मघाती कदम उठाया.''
परिजनों ने लगाया थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप
दूसरी तरफ कथित तौर से खुदकुशी करने वाले कांस्टेबल विवेक शर्मा के परिजनों ने पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने इंदरगढ़ थाना प्रभारी पर मृतक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि विवेक शर्मा की ड्यूटी पहले बस स्टैंड चौकी पर लगाई गई थी. इसके बाद थाना प्रभारी ने चौकी से हटाकर विवेक को थाने का पहरी बना दिया, जिसके बाद से वह अवसाद में रहने लगा था. बहरहाल मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: