Corona News: कोरोना (Corona) का हॉट स्पोर्ट कहे जाने वाले इंदौर (Indore) शहर में अब कोरोना के केसों में गिरावट आती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के द्वारा लगातार इस बीमारी के प्रकोप से बचने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे थे. इसका पालन करने से शहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मुताबिक गुरुवार को शहर में 49 नए केस मिले और 121 लोगों को कोरोना के संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया. इसके बाद भी शहर में अभी भी कोरोना के 486 एक्टिव केस (Active Case) हैं.
इंदौर में कम हुए कोरोना के मरीज
दरअसल इंदौर शहर में कोरोना महामारी से संक्रमित पीड़ितों की संख्या में दिन-प्रतिदिन कमी दर्ज की जा रही है. प्रदेश में हो चुके पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमितो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था. लेकिन अधिकारियों और प्रशासन रात-दिन मेहनत कर शहरवासियों को कोरोना काल में बनाए गए नियमों का पालन करवाने के लिए जमीनी धरातल में मौजूद रहकर काम कर रहे हैं. इन अधिकारियों की ही मेहनत का नतीजा है कि अब शहर में कोरोना के मरीजों में कमी आ रही है.
कितने मरीज ठीक होकर लौटे घर?
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई शुक्रवार के मेडिकल बुलिटेन के अनुसार कोरोना संक्रमितों का आकड़ा चिंता देने वाला नहीं है. क्योंकि बुधवार से पहले जहां कोरोना संक्रमितों का आकड़ा सैकडों के पार गया था, वहीं गुरुवार को कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत कम हो गई है. एक तरफ जहां 49 नए केस मिले, वहीं दूसरी तरफ कोरोना से पीड़ित 121 मरीजों को संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया. वहीं किसी भी मरीज की इस बीमारी से जान नहीं गई है. हालांकि अभी भी शहर में कोरोना के 486 एक्टिव केस हैं.