MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामले (Corona Cases) लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश के 52 में से 34 जिलों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं, जबकि प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) तीन प्रतिशत से ज्यादा है. वर्तमान में मध्य प्रदेश में कोरोना के डेढ़ हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज मौजूद हैं. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज इंदौर (Indore) में मौजूद हैं. यहां पर कोरोना के लगभग 800 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. भोपाल में एक्टिव केसों की संख्या लगभग 300 है. इसके अलावा जबलपुर (Jabalpur) में 150, ग्वालियर (Gwalior) में 47, सीहोर (Sehore) में 36, उज्जैन (Ujjain) में 24, खरगोन (Khargone) में 16, बालाघाट (Balaghat) में 14 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. 


प्रतिदिन मिल रहे हैं 200 से अधिक केस
मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1600 के करीब पहुंच गई है. प्रदेश में प्रतिदिन सात हजार से अधिक लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. जिसमें 200 से अधिक मरीज प्रतिदिन पॉजिटिव आ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के हालात चिंताजनक बने हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक रहने का अनुरोध करते हुए नियमों का पालन करने के लिए कहा है. 


MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के इन जिलों में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का ताजा अपडेट


इन जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मौजूद
मध्य प्रदेश के विदिशा, उज्जैन, टीकमगढ़, सिंगरौली, शिवपुरी, सागर, सीहोर, सिवनी, शहडोल, अलीराजपुर, बालाघाट, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, दतिया, रतलाम, राजगढ़, रायसेन, निवाड़ी, नरसिंहपुर, मुरैना, मंडला  खरगोन, खंडवा, कटनी, जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद, हरदा  ग्वालियर, डिंडोरी, धार में कोरोना के सक्रिय मरीज मौजूद है. मध्य प्रदेश में पहले 25 से 27 जिले ही प्रभावित थे लेकिन यह संख्या बढ़कर अप 34 पहुंच गई है.


Vice President Election: ‘मैं वादा करती हूं बीजेपी, TMC और BJD के किसी सांसद को फोन नहीं करूंगी’- मार्गरेट अल्वा ने ऐसा क्यों कहा