(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhya Pradesh News: इन्दौर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में 22 नए मरीज आए सामने
इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमित 22 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग संक्रमण की रोकथाम में जुटा हुआ है.
इंदौर: मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. दिसंबर माह में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी अब लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. शुक्रवार रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों ने एक बार फिर डरा दिया है.. दरअसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 22 नए मरीज सामने आए है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार संक्रमण को रोकने के लिए काम किया जा रहा है
इंदौर में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उसने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. वहीं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सेतिया के अनुसार शुक्रवार को 22 नए मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार संक्रमण को रोकने के लिए काम किया जा रहा है. वही वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है.
अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी संख्या में की जा रही है सैंपलिंग
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सैंपलिंग की जा रही है. वही एक फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी है ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा अब लगातार सख्ती बरती जा रही है. निगम द्वारा भी बीते दिनों मास्क नहीं लगाने वालों पर 200 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया गया है. वहीं इंदौर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार बढ़ रहे आंकड़ों को लेकर चिंता जता रहा है. लोगों से भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें