Madhya Pradesh News: कहीं न्यू ईयर में न हो जाए कोरोना नियमों की अनदेखी, एक्शन मोड में सीहोर के एसपी
Madhya Pradesh News: कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश में कोरोना नियमों को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं.
Madhya Pradesh News: पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है वहीं नए साल को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है. दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है, जो रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू है.
ऐसे में सीहोर जिले के एसपी मयंक अवस्थी भी सख्त दिखाई दे रहे हैं. नए साल पर जगह-जगह लोगों की जुटने वाली भीड़ को देखते हुए एसपी एक्शन मोड में आ गये हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए एसपी मयंक अवस्थी ने सीहोर जिले के चिंतामन गणेश मंदिर, सलकनपुर देवी धाम, कोलार डैम के अलावा अन्य पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल तैनात किए हैं. एसपी मंयक अवस्थी से एबीपी न्यूज के संवाददाता नितिन ठाकुर से खास बातचीत में बताया कि जो भी बिना मास्क के दिखेगा उस पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. और साथ ही भीड़भाड़ न रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसके लिए सभी क्षेत्र के थाना प्रभारी, एसडीओपी को सख्त निर्देश दिए हैं. कोरोना नियमों के पालन का विशेष ख्याल रखना होगा. कोरोना नियमों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. देर रात जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के आधार पर इंदौर में 55 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
इसे भी पढ़ें :
Madhya Pradesh News: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में इंदौर सबसे आगे, जानें इसकी वजह
Madhya Pradesh News: बादल छंटने पर जबरदस्त शीत लहर की चपेट में मध्य प्रदेश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल