एक्सप्लोरर
Advertisement
MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना, अब तक 20 जिलों में मिले हैं एक्टिव केस, जानिए इंदौर-भोपाल का हाल
MP Covid-19 Update: एमपी में कोरोना संक्रमण की स्पीड तेज है. प्रदेश के 20 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं. एक्टिव केस के मामले में 53 केसों के साथ प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर पहले नंबर पर है.
MP Covid-19 Update: कोरोना का खतरा भले ही धीरे-धीरे बढ़ रहा हो, लेकिन जिस प्रकार से आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे चिंता जरूर बढ़ गई है. मध्य प्रदेश के 20 ऐसे जिले हैं जहां पर कोरोना के मरीज मौजूद हैं. इनमें मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर पहले नंबर पर है. इंदौर में 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है. यहां पर 42 कोरोना मरीज सक्रिय हैं. वहीं ग्वालियर में 35, मुरैना में 31, शिवपुरी में 10 मरीज मिले हैं. इसी तरह हरदा, उज्जैन, टीकमगढ़, दतिया, रायसेन, सागर, राजगढ़, बालाघाट, बेतूल, झाबुआ, नीमच सहित 20 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी सावधानी बरतने की जरूरत है. फिलहाल मध्य प्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में एक बार फिर अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
विशेषज्ञों ने दी यह सलाह
वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टर रोनक एलची का कहना है, "अभी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. इसके अलावा लोगों को हेल्दी डाइट लेने की जरूरत है. वर्तमान समय में गर्मी का मौसम चल रहा है, इसलिए फलों का रस विशेष रूप से लेना चाहिए. इसके अतिरिक्त सुपाच्य भोजन के अलावा कम से कम आधा घंटा व्यायाम के लिए निकालना चाहिए. इस प्रकार कोरोना से लड़ा जा सकता है."
क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है. वर्तमान समय में विवाह समारोह का दौर चल रहा है. मध्य प्रदेश के सभी जिलों में शादी आयोजित की जा रही है. इसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं. इसके अतिरिक्त धार्मिक आयोजनों में भी बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है, इसलिए खतरा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion